लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही यूपी सरकार ने सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश जारी कर दिया है. कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज आज से खुल गए हैं. स्कूल-कॉलेज में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की शर्त बनी रहेगी. हालांकि, नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सोमवार को सुर्खियों में रहेंगी ये बड़ी खबरें जिनका होगा आप पर असर, फटाफट डालें नजर


कक्षाओं का संचालन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एक बयान में कहा कि सोमवार से प्रदेश स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे. यूपी में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज 7 फरवरी 2022 से खुलेंगे. कक्षाओं का संचालन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. सभी स्कूल तथा उच्चतर कक्षाओं के सभी डिग्री कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कोरोना गाइडलाइंस जैसे मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना समेत समय-समय पर निर्गत अन्य निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सात फरवरी से अगले आदेशों तक खुले रहेंगे.


स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य
सभी छात्र और कर्मचारी फेस कवर/मास्क पहन कर स्कूल पहुंचेंगे और इसे पूरे समय पहने रहेंगे. स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. अलग अलग क्‍लासेज़ के लिए सीमित और फ्लेक्सिबल टाइमिंग होगी.बैठने की योजना में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना होगा. पीएम पोषण (मिड-डे मील) के वितरण के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करना होगा.


नियमित आधार पर स्कूल परिवहन का सेनिटाइज़ेशन और छात्रावासों में बिस्तरों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करना है. शासन द्वारा आदेश के मुताबिक ऐसे सोशल इवेंट आयोजित नहीं किए जाएंगे जिनमें सोशल डिस्‍टेंसिंग संभव न हो. स्कूल और कालेज परिसर में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. स्कूलों को विकल्प के तौर पर आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी. यदि किसी को भी जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.


6 फरवरी तक स्कूल बंद करने का दिया था निर्देश
प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी. इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी तारीख को आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दिया गया. फिलहाल यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुल गए हैं.


UP School Reopen: यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9th-12th तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें पूरी अपडेट


यूपी-उत्तराखंड हलचल: सर्दी के इस मौसम में राजनीतिक गर्माहट पैदा करेंगी ये खबरें, इन पर भी बनी रहेगी नजर, पढ़ें


WATCH LIVE TV