Weather Alert in UP : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड यानी शीत लहर का दौर अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग ने 15 जनवरी के बाद शीत लहर का दूसरा दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है, जो 19 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान यूपी के कई इलाकों में पारा शून्य डिग्री तक भी जा सकता है और यह 1967 के बाद ठंड का सबसे भयानक दौर हो सकता है. यूपी में जनवरी के दूसरे हफ्ते में कानपुर, इटावा समेत कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है. स्कूल कॉलेजों में 14-15 जनवरी तक अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है, जो आगे बढ़ सकता है. 



तापमान में फिर आएगी गिरावट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, झांसी में 12.6 डिग्री, बरेली में 11.4 डिग्री, बहराइच में 12.2 डिग्री, प्रयागराज में 13 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 11.4 डिग्री और मेरठ में 19 डिग्री तक रहने के आसार हैं.


पहाड़ों में बर्फबारी का असर


मौसम विभाग का कहना है कि 14 जनवरी की रात से उत्तराखंड समेत पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर उत्तर भारत में तेज हवाओं के रूप में देखने को मिल सकता है. आईएमडी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में पारा शून्य डिग्री के आसपास तक जा सकता है. दिल्ली के सफदरजंग में तो पारा 1.9 डिग्री तक पहले ही लुढ़क चुका है. ऐसे में मकर संक्रांति के दिन भी कोहरे का कहर देखने को मिलेगा. साथ ही पतंगबाजी के लिए मायूसी भरा दिन हो सकता है.


शीतलहर का दूसरा दौर


वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि (IMD Scientist) का कहना है कि 1-10 जनवरी के बीच पहला कोल्ड स्पेल देखने को मिला था और अब 14 जनवरी की रात से दूसरा चरण कितना खराब होगा, अभी यह पूर्वानुमान बाकी है. हालांकि अलर्ट है कि उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान फिर से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यानी 15 से 19 जनवरी तक शीत लहर का दूसरा दौर रहेगा. आईएमडी डायरेक्टर जनरल डॉ. मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि 14 जनवरी के बाद से कोहरा भी अपना असर दिखाएगा. जबकि 2022 के दिसंबर की बात करें  122 साल में सबसे गर्म दिसंबर देखा गया था.


बर्फीली हवाओं से बढ़ेगी सर्दी
यानी जितनी ठंड पड़नी चाहिए थी, उतनी नहीं पड़ी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) , पहाड़ों की बर्फबारी और कंटीली हवाओं के कारण जनवरी में ठंड जानलेवा साबित हो रही है. 1 जनवरी 2021 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. ऐसा ही फिर देखने को मिल सकता है.


उत्तराखंड (Uttarakhand) के केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, औली में बर्फबारी (Snowfall) से पर्यटकों के चेहरे तो खिले हैं, लेकिन इससे मैदानी इलाकों में ठंड दोबारा तेजी पकड़ सकती है. हिमाचल प्रदेश में मनाली और शिमला में बर्फबारी और लाहौल स्पीति में हिमस्खलन देखने को मिलाहै. हिमाचल में धर्मशाला, केलांग जैसे इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, गांदरबल, काजीगुंड जैसे इलाकों में हिमपात हो रही है.


यह भी पढ़ें


UP Rain Alert : यूपी में भीषण ठंड के बीच 2 दिन बारिश का अलर्ट, बरेली समेत इन जिलों में बरसे बदरा


UP Weather Update: यूपी के इन शहरों में कंटीली हवा, कोहरा और बारिश के बीच होगी मकर संक्रांति, पतंगबाजी पर पानी फेर सकता है मौसम


 


Uttar Pradesh Mausam