Vivah Muhurat 2022: हिंदू धर्म में शादियां मुहूर्त देखकर की जाती हैं. बिना मुहूर्त देखे हिंदू धर्म में शादियां नहीं की जाती....
Trending Photos
Vivah Muhurat 2022: देवउठनी एकादशी (4 नवंबर) के साथ ही चातुर्मास और श्री विष्णु का शयनकाल की अवधि समाप्त हो गई. इसके बाद से विवाह और अन्य सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे, लेकिन इस बार देवउठनी एकादशी को विवाह का शुभ मुहूर्त नहीं बताया गया. वैसे हर साल देव उठनी एकादशी के दिन से शादी-विवाह के मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. इस साल तुलसी विवाह के दिन रहने वाले अबूझ मुहूर्त पर भी विवाह नहीं हो पाए. साल 2022 के 2 आखिरी दोनों महीनों में शादी-विवाह के बहुत कम मुहूर्त हैं. शुक्र तारा अस्त रहने के कारण 5 नवंबर को तुलसी विवाह के दिन शादियां नहीं हुईं. इतना ही नहीं शादी करने के इच्छुक लोगों को नवंबर के आखिरी हफ्ते तक इंतजार करना ही होगा. आइए जानते हैं कि साल 2022 में नवंबर और दिसंबर में शादी-विवाह के मुहूर्त में कितने हैं.
शुक्र तारा उगने के बाद शुरू होंगे विवाह
शुक्र तारा अस्त होने के दौरान विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं होते हैं. शुक्र तारा 20 नवंबर को उदित होगा और इसके बाद विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. जिसके चलते नवंबर के महीने में शादी के मुहूर्त काफी कम ही रहेंगे. नवंबर में भी शादी के कुछ चुनिंदा मुहूर्त ही हैं. इस साल शादी के मुहूर्त 25 नवंबर से शुरू होंगे और 15 दिसंबर तक रहेंगे.
एक महीने तक नहीं होंगे विवाह
शादी के मुहूर्त शुरू होने के बाद 15 दिसम्बर तक विवाह होंगे. फिर इसके बाद एक महीने तक खरमास होने से विवाह के मुहूर्त में विराम लग जाएगा. मतलब 15 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक शादियां होने पर पाबंदी रहेगी.ज्योतिष के मुताबिक जब सूर्य धनु राशि में होता है, तब विवाह के कार्य नहीं होते हैं. जब सूर्य मकर राशि में आ जाता है तो विवाह शुरू हो जाएंगे. इस तरह साल 2022 में विवाह के लिए 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक का ही समय है.
2022 में विवाह मुहूर्त
नवंबर-2022 में विवाह मुहूर्त
25 नवंबर, 26 नवंबर और 27 नवंबर
दिसंबर 2022 में विवाह मुहूर्त
2,3,4,7,8 और 15 दिसंबर
मार्च में 4 मुहूर्त
6, 9, 11 और 13 तारीख
अप्रैल में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
इस महीने कोई शुभ मुहूर्त नहीं है
2023 में विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त
15, 18, 25, 26, 27, 30 और 31
फरवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त
6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 22, 23 और 28
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणना पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
UP Nagar Nikay chunav 2022: क्या है निकाय चुनाव के मायने, क्या है नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अंतर?