पति की शिकायत करने पहुंची पत्नी, पुलिस ने किया कुछ ऐसा, दोनों बोले-अब कभी नहीं करेंगे लड़ाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1130052

पति की शिकायत करने पहुंची पत्नी, पुलिस ने किया कुछ ऐसा, दोनों बोले-अब कभी नहीं करेंगे लड़ाई

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस का एक बेहतरीन सामाजिक चेहरा सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने गई थी. इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी को बैठाकर सारी गलतफहमी को दूर कराया.

पति की शिकायत करने पहुंची पत्नी, पुलिस ने किया कुछ ऐसा, दोनों बोले-अब कभी नहीं करेंगे लड़ाई

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस का एक बेहतरीन सामाजिक चेहरा सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने गई थी. इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी को बैठाकर सारी गलतफहमी को दूर कराया. साथ ही मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे माला भी पहनाई. 

UP Board: योगी सरकार ने की नकल पर नकेल कसने की तैयारी, पहली बार बोर्ड की तरफ से तैनात किए इनविजीलेटर

शादी के बाद होने लगी थी लड़ाई
दरअसल, हरदोई जिले के शाहबाद तहसील के रहने वाली रूबी की शादी 2 साल पहले शाहजहांपुर के रहने वाले पवन कुमार अवस्थी से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस वहज से रूबी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी. ऐसे में रविवार को रूबी पुवायां थाने पहुंची और पुलिस से पति की शिकायत की. 

मुरादाबाद में पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली, DM-SSP को भी उठाकर कीचड़ में फेंका, देखें VIDEO

पुलिस ने कराया समझौता 
महिला की पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने रूबी के पति को थाने बुलाया. जहां पुलिस ने दोनों को बैठाकर बातचीत कराया. साथ ही दोनों को समझाकर समझौता भी करा दिया. मंदिर में दोनों ने पूजा-अर्चना की और एक दूसरे को माला पहनाई. 

पुलिस ने जीप में  बैठाकर छोड़ा घर 
सबसे खास बात यह रही कि थाने में बने मंदिर के अंदर पुलिसकर्मी ही पुजारी बने और पुलिसकर्मियों ने ही मंत्रोच्चार भी किए.  इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने आरती के समय घंटी भी बजाई. बता दें, शाहजहांपुर में पुलिस के इस सामाजिक काम की हर तरफ सराहना हो रही है. इसके बाद दोनों को पुलिस ने अपनी जीप से घर तक भेजवाया. साथ ही इंस्पेक्टर ने दोनों को उपहार भी दिए. 

WATCH LIVE TV

Trending news