पिघल रही शिवपाल-अखिलेश रिश्ते पर जमी बर्फ: सपा अध्यक्ष बोले- चाचा और उनके साथियों को देंगे पूरा सम्मान
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव से गठबंधन व सम्मान के लिए बतौर चाचा बार-बार मनुहार कर रहे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को अब काफी समय अखिलेश की ओर से पहला अच्छा संकेत मिला है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव से गठबंधन व सम्मान के लिए बतौर चाचा बार-बार मनुहार कर रहे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को अब काफी समय अखिलेश की ओर से पहला अच्छा संकेत मिला है. सोमवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनको शिवपाल से कोई परेशानी नहीं है, उनकी ओर से शिवपाल यादव का पूरा सम्मान किया जाएगा.
प्रियंका गांधी का एक और बड़ा चुनावी पैंतरा, महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया
चाचा शिवपाल से मुझे कोई परेशानी नहीं
अखिलेश यादव से जब सवाल किया गया कि क्या चाचा शिवपाल यादव विधानसभा चुनाव में सपा के साथ आ सकते हैं? इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. उन्हें और उनकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने पहली बार अपने चाचा शिवपाल यादव का भी जिक्र किया. अखिलेश के इस बयान को दोनों के बीच बर्फ पिघलने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
शिवपाल ने जताई थी इच्छा
उल्लेखनीय है कि अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पिछले कई दिनों से अखिलेश की सपा से गठबंधन की इच्छा जताते हुए मीडिया में बयान दे रहे थे. उन्होंने हाल में गाजियाबाद में अपनी पुरानी पार्टी समाजवादी पार्टी में वापसी की चाहत भी खुलकर जताई थी. उन्होंने कहा था कि सपा को खड़ा करने में हमारी मेहनत लगी है. हमने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ 40-45 साल काम किया है. सपा को बुलंदियों तक पहुंचाया है. सपा को आगे बढ़ाने में अगर नेताजी का 75 फीसदी योगदान है तो 25 फीसदी मेरा भी है। अखिलेश यादव अब बड़े आदमी हैं, मगर वो मेरा 25 प्रतिशत हक वापस करते हैं तो हम समाजवादी पार्टी में भी आने को तैयार हैं.
लखीमपुर से लापता हुई तीन छात्राएं आखिरकार मिलीं, घरवालों से नाराज होकर चली गई थीं दिल्ली
WATCH LIVE TV