अल्लाह से है बच्चे पैदा करने का ताल्लुक, सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून की जगह मुस्लिमों की तालीम का बंदोबस्त करे-शफीकुर्र रहमान बर्क
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1253820

अल्लाह से है बच्चे पैदा करने का ताल्लुक, सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून की जगह मुस्लिमों की तालीम का बंदोबस्त करे-शफीकुर्र रहमान बर्क

यूपी के संभल (Sambhal)  अपने विवादित बयानों को लेकर कई दिनों से सुर्खियों में चल रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने के मामले में सीएम योगी के बयान को लेकर बेतुका बयान दिया है.

अल्लाह से है बच्चे पैदा करने का ताल्लुक, सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून की जगह मुस्लिमों की तालीम का बंदोबस्त करे-शफीकुर्र रहमान बर्क

सुनील सिंह/संभल: यूपी के संभल (Sambhal)  अपने विवादित बयानों को लेकर कई दिनों से सुर्खियों में चल रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफी कुर्र रहमान वर्क ने अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने के मामले में सीएम योगी के बयान को लेकर बेतुका बयान दिया है. सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क पिछले कई दिनों से बयानबाजी कर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. 

सपा सांसद बर्क ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा की सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की जगह मुस्लिमों की तालीम का बंदोबस्त करें, जब मुस्लिमों को तालीम मिलेगी और मुस्लिम कौम शिक्षित होगी तो बढ़ती आबादी की समस्या अपने आप हल हो जाएगी.   

औलाद पैदा करने का जाति तौर पर इंसान से कोई ताल्लुक नहीं 
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने के मामले में बेतुका बयान देकर कहा है कि औलाद पैदा करने का जाति तौर पर इंसान से कोई ताल्लुक नहीं है, बच्चे पैदा करने का ताल्लुक अल्लाह से है .अल्लाह जब बच्चा पैदा करता है तो उसके खाने-पीने का इंतजाम करके दुनिया में भेजता है. सांसद शफीकुर्र रहमान वर्क ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि वह जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की जगह मुस्लिमों की तालीम के लिए बंदोबस्त करें. जब मुस्लिम कौन को तालीम मिलेगी और वह शिक्षित होंगे तो बढ़ती आबादी का मुद्दा अपने आप हल हो जाएगा.

बर्क ने लगाया बीजेपी पर आरोप
शफीकुर्र रहमान बर्क ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इस तरह की बयानबाजी कर रही है कि लोगों का रुझान बीजेपी की तरफ अधिक से अधिक हो और वह लोकसभा चुनाव में उन्हें वोट करें सरकार का यह नजरिया सही नहीं है.

सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने सीएम योगी द्वारा दिए गए बयानदेते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती आबादी के लिए एक विशेष वर्ग जिम्मेदार है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कि सरकार मुस्लिमों का हौसला तोड़ने के लिए कभी मुस्लिमों की आबादी कम होने की बात कहती है. तो कभी बढ़ती आबादी के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार बताती है. सपा सांसद बर्क ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया आज देश में बेरोजगारी , महंगाई समेत तमाम समस्याएं चरम पर है. 

बहत्तर हूरों का सपना देखने वालों को हिंदू समाज उन्हीं की भाषा में सिखाएगा सबक-परमहंस दास

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 12 जुलाई के बड़े समाचार

वीडियो में देखिए 40 सालों में कितना बदला देश

Trending news