National Games 2022: राष्ट्रीय खेलों में यूपी का दमदार प्रदर्शन,अब तक मिले 35 मेडल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1378994

National Games 2022: राष्ट्रीय खेलों में यूपी का दमदार प्रदर्शन,अब तक मिले 35 मेडल

National Games 2022: गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में यूपी के एथलीट बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं प्रदेश के खिलाड़ियों ने किन प्रतिस्पर्धाओं में परचम लहराया है.

National Games 2022: राष्ट्रीय खेलों में यूपी का दमदार प्रदर्शन,अब तक मिले 35 मेडल

लखनऊ: राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश का शानदार प्रदर्शन जारी है. गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के खाते में कई पदक जुड़े.  उत्तर प्रदेश की पुरुष बास्केटबॉल 3 गुणा 3 टीम ने पहली बार इन खेलों का स्वर्ण पदक जीत परचम लहरा दिया. इसके अलावा एथलेटिक्स में पुरुष 10000 मीटर में अभिषेक पाल ने रजत व महिला 10,000 मीटर में कविता यादव ने कांस्य पदक जीता. निशानेबाजी में मिक्स टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में उत्तर प्रदेश ने रजत पदक जीता.

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने सोमवार तक तीन स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य पदक जीते. उत्तर प्रदेश इन खेलों में अब तक 14 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक व 9 कांस्य पदक सहित कुल 35 पदक जीत चुका है. उत्तर प्रदेश के इन खिलाड़ियों की सफलता पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप नेशनल गेम्स में यूपी का परचम लहराते हुए पदक जीतने का अभियान जारी रखेंगे. उन्होंने ऐतिहासिक स्वर्ण विजेता पुरुष बास्केटबॉल टीम सहित स्वर्ण विजेता निशानेबाज युविका तोमर व पहलवान जोंटी कुमार को भी बधाई देते हुए खुशी जताई. 

तमिलनाडु की अनुभवी टीम को हराया
सोमवार को पुरुष बास्केटबॉल थ्री गुणा थ्री के फाइनल में उत्तर प्रदेश की युवा टीम ने तमिलनाडु की अनुभवी टीम को 21-18 अंक से हराकर पहली बार राष्ट्रीय खेलों का स्वर्ण पदक जीता. यूपी की ओर से कप्तान हर्ष डागर ने अकेले ही सर्वाधिक 12 अंक जुटाए. इसके साथ कुलदीप सिंह ने 6 और तुषाल सिंह ने 3 अंक जुटाए. इससे पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 21-16 से हराकर खिताबी होड़ में प्रवेश किया था. इस स्पर्धा में पंजाब को कांस्य पदक मिला.
अभिषेक पाल को स्वर्ण पदक
पुरुष 10000 मीटर में अभिषेक पाल ने 28:54.98 का समय निकालते हुए रजत पदक जीता. इस वर्ग में सर्विसेज के गुलवीर सिंह ने स्वर्ण व सर्विसेज के ही कार्तिक कुमार ने कांस्य पदक जीते. अभिषेक पाल अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी सर्विसेज के गुलवीर सिंह से पिछड़ गए. यूपी के इस धावक को 48 घंटे पहले अपने 5000 मीटर दौड़ में जीत की थकान से उबरना पड़ा. इससे पहले अभिषेक पाल ने पुरुष 5000 मी.दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.

युविका और उज्जवल को भी पदक
निशानेबाजी में मिक्स टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में उत्तर प्रदेश (युविका तोमर व उज्जवल मलिक) टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस वर्ग के फाइनल में पंजाब ने उत्तर प्रदेश की टीम को 17-11 से हराया. इससे पहले रविवार को युविका तोमर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था. बागपत की युविका ने फाइनल में हरियाणा की रिदम सांगवान को हराया था. रविवार को ही उत्तर प्रदेश के लिए पुरुष कुश्ती फ्रीस्टाइल के 86 किग्रा भार वर्ग में जोंटी कुमार ने स्वर्ण पदक और पुरुष ग्रीको रोमन के 130 किग्रा वर्ग में यतेंद्र ने कांस्य पदक जीता. पुरुष कुश्ती फ्रीस्टाइल के 86 किग्रा वर्ग फाइनल में जोंटी कुमार ने महाराष्ट्र के दूसरी वरीय वेताल अंदीब को 11-4 अंक से हराया.

Trending news