लखीमपुर खीरी घटना पर बोले स्वतंत्र देव सिंह- सीएम योगी गंभीर, राजनीतिक तूल देने की जरूरत नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand999419

लखीमपुर खीरी घटना पर बोले स्वतंत्र देव सिंह- सीएम योगी गंभीर, राजनीतिक तूल देने की जरूरत नहीं

Lakhimpur Kheri: 'लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर हैं. अधिकारियों की टीम गठित कर दी है. सभी को शांति बनाए रखने की जरूरत है'. 

फाइल फोटो

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. प्रदेश अध्यक्ष आज वाराणसी दौरे पर आए थे. वाराणसी से आजमगढ़ में देर रात लालगंज विधानसभा, दीदारगंज विधानसभा व सदर विधानसभा के देवखरी में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी टिप्स दिए, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके.

राजनीतिक तूल देने की जरूरत नहीं: स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर हैं. अधिकारियों की टीम गठित कर दी है. सभी को शांति बनाए रखने की जरूरत है. विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लखीमपुर जाने के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस घटना को राजनीतिक तूल देने की जरूरत नहीं है. सरकार अपना काम कर रही है. पूरे राज्य को योगी आदित्यनाथ पर विश्वास करना चाहिए.

बूथ प्रबंधन की सराहना
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा गरीब, कल्याण, राष्ट्र व समाज के कल्याण का कार्य कर रही है. आजमगढ़ जिले के बूथ प्रबंधन की सराहना की, यहां पर अच्छा काम हो रहा है. बूथ संपर्क अभियान को लगातार चलाए जाने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी जैसा नेतृत्व कभी-कभी मिलता है, जो देश व प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर रहते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news