Barabanki: प्रदेश स्तरीय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, प्रयागराज से भिड़ेगी लखनऊ की टीम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1333575

Barabanki: प्रदेश स्तरीय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, प्रयागराज से भिड़ेगी लखनऊ की टीम

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अलग-अलग जनपद की 24 टीमों के बीच टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोयिगता शुरू हो गई है. लखनऊ और प्रयागराज के बीच होने जा रहे पहले मैच पर सबकी नजरे टिकी हैं.

Barabanki: प्रदेश स्तरीय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, प्रयागराज से भिड़ेगी लखनऊ की टीम

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए अलग-अलग योजनाएं संचालित करती है. इसका असर अब जमीन पर दिखने लगा है. बरसात का मौसम खत्म होते ही प्रदेश भर में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के आयोजन शुरू हो गए हैं. बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्यस्तरीय सीनियर महिला-पुरुष टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का 3 अगस्त को शुभारंभ हुआ. जिले के बीजेपी विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. दो दिवसीय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में 4 अगस्त इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा.

बड़े राष्ट्रीय आयोजन की तैयारी

टेनिसबाल क्रिकेट संघ के तत्वाधान में उत्तरप्रदेश टेनिसबाल क्रिकेट संघ द्वारा राज्यस्तरीय सीनियर महिला-पुरुष टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया है. क्रिकेट संयोजक मोसिन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 टीमें शिरकत कर रही हैं. पहला मैच लखनऊ और प्रयागराज के बीच है. उन्होंने बताया कि इससे पहले हम लोगों ने राष्ट्रीय स्तर का मैच कराया था. इस बार राज्य स्तरीय आयोजन हो रहा है. आगे हम लोग और भी बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे.

स्मार्ट पुलिसिंग के लिए UP-STF को अवॉर्ड, जानें कैसे करती है ऑडियो सैंपल से क्राइम इन्वेस्टिगेशन

हॉकी प्रतियोगिता का भी हुआ सफल आयोजन

जनपद में इन दिनों लगातार खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. हालही में जनपद में अंडर-17 व अंडर-14 आयु वर्ग की मंडलीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था. प्रतियोगिता में अंबेडकरनगर, सुलतानपुर, बाराबंकी की टीमों हिस्सा लिया. प्रदेश और केंद्र के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा लगातार खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन कराए जाते हैं. हालांकि कई बार जागरुकता के अभाव की वजह से युवाओं को मौके नहीं मिल पाते हैं. 

Trending news