Uttarakhand Police Bharti 2022: पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, कहीं निकल न जाए आवेदन की लास्ट डेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1101003

Uttarakhand Police Bharti 2022: पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, कहीं निकल न जाए आवेदन की लास्ट डेट

Uttarakhand Police Bharti 2022: नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की लास्ट डेट 21 फरवरी है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

फाइल फोटो.

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. उत्तराखंड कर्मचारी सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस विभाग में भर्ती निकाली है. इसके तहत सब-इंस्पेक्टर, गुलमनायक और फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती होनी है. वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की लास्ट डेट 21 फरवरी है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 08 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 फरवरी 2022
लिखित परीक्षा का अनुमानित तिथि- जुलाई, 2022

पदों का ब्यौरा 
कुल पदों की संख्या- 221
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस- 65 पद
उप निरीक्षक अभिसूचना- 43 पद
गुल्मनायक (पुरूष) पीएसी/आईआरबी- 89 पद 
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी- 24 पद 

यूपी में एक बार फिर शुरू हुई इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल

योग्यता 
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है.

कब होगी परीक्षा ?
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा जुलाई महीने में हो सकती है. परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित कराई जा सकती है. आने वाले समय में इससे सबंधित जानकारी आयोग द्वारा दे दी जाएगी. 

कब आएगा एडमिट कार्ड 
आयोग के मुताबिक, इस बार अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 

सैलरी
सब-इंस्पेक्टर, गुल्मनायक और फायर ऑफिसर की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रु. तक है.

Indian Railway: आप भी करते हैं ट्रेन से सफर, तो जानें कितना लगेज ले जा सकते हैं साथ, यहां जानें नियम

नोट: उम्मीदवारों को सलाह है कि इस भर्ती के संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

WATCH LIVE TV

Trending news