काम की बात: अपने PF Account से पैसा निकालना हुआ आसान, इस एप से घर बैठे होगा काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1039840

काम की बात: अपने PF Account से पैसा निकालना हुआ आसान, इस एप से घर बैठे होगा काम

Withdrawal from PF Account: लोग अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए परेशान रहते हैं और उन्हें ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अब PF खाताधारक मोबाइल फोन पर उमंग एप (Umang App) के जरिये अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं.

काम की बात: अपने PF Account से पैसा निकालना हुआ आसान, इस एप से घर बैठे होगा काम

नई दिल्लीः देश में वेतनप्राप्त कर्मचारियों का ईपीएफ अकाउंट (EPFO account) होता है. इसके तहत कर्मचारियों की आय का छोटा अंश कटता रहता है, जिसे बाद में ब्याज के साथ ईपीएफ अकाउंट होल्डर को दिया जाता है. ये पैसा जरूरत पड़ने पर या रिटायरमेंट (Retirment) के बाद काम आता है. हर महीने, आपकी सैलरी का 1 प्रतिशत पीएफ अकाउंट (PF account) में ट्रांसफर हो जाता है और बचत के (Savings) रूप में जमा होता रहता है. बता दें कि ईपीएफ अकाउंट होल्डर के पास एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होता है, जिसके जरिए अकाउंट स्टेटस चेक किया जा सकता है.

ATM Cash Withdrawal: अब एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा महंगा, जानें कितना बढ़ेगा चार्ज...

अक्सर ये देखने में आता है कि लोग अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए परेशान रहते हैं और उन्हें ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कई बार पूरे डॉक्यूमेंट देने के बाद भी काम नहीं होता. इस तरह अपने ही पैसों के लिए परेशान होना पड़ता हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आसानी से आप अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं.

राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं के पदों पर होगी भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

उमंग एप के जरिए आसान होगा काम

खाताधारक मोबाइल फोन पर उमंग एप (Umang App) के जरिये अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. उमंग एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका आधार, गैस बुकिंग करने, पीएफ से पैसे निकालने से लेकर अन्य अखिल भारतीय ई-सरकारी सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए इस एप को डाउनलोड करना होगा और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा. 

UMANG एप से ऐसे निकाले बैलेंस
1. सबसे पहले फोन में उमंग ऐप पर Login करें.
2. इसके बाद ‘All services’ के तहत ईपीएफओ सेक्शन पर क्लिक करें.
3. ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘Raise Claim’ ऑप्शन को चुनें.
4. अब Page पर अपना ईपीएफओ यूएएन नंबर टाइप करें
5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें
6. इसके बाद अपने मोबाइल फोन पर एक नंबर आएगा, आप अपने बैलेंस स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस नंबर का उपयोग कर सकते हैं.
7. उमंग एप के जरिए आप घर बैठे अपने फोन से UAN नंबर को Activate करने, पीएफ का बैलेंस जांचने, पासबुक संबंधी और बहुत सी जानकारियां ले सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news