UP 10th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, टॉप 5 में कानपुर के 5 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है. यहां देखिए लिस्ट
Trending Photos
UP 10th Result 2022 Declared: यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर (97.50 %) और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा रही. वहीं, तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा, जबकि कानपुर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 प्रतिशत अंक साथ चौथे स्थान पर रहीं. इसके अलावा सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर की नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवा स्थान हासिल किया.
पहला स्थान- प्रिंस पटेल (कानपुर) - 97.67 %
दूसरा स्थान- संस्कृति ठाकुर (मुरादाबाद) 97.50 %
दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा (कानपुर) 97.50 %
तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा - 97.33%
चौथा स्थान - पलक अवस्थी (कानपुर) - 97.17%
चौथा स्थान- आस्था सिंह (प्रयागराज) 97.17%
पांचवा स्थान- एकता वर्मा (सीतापुर) 97 %
पांचवा स्थान - अथर्व श्रीवास्तव (रायबरेली) 97 %
पांचवा स्थान - नैंसी वर्मा (कानपुर) 97 %
पांचवा स्थान - प्रांशी द्विवेदी (कानपुर) 97 %
UP Board Result 2022: 10वीं में 88.8 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल
यूपी बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. जिसमें कुल 88.8 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए. इस साल 91.69 फीसदी छात्राएं सफल रहीं हैं. जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 85.25 फीसदी रहा है.
WATCH LIVE TV