बताया जा रहा है कि पहली सभा बाटा असेंबली सीट के झांगा बाजार में होगी. यह सभा 12.00 बजे शुरू की जाएगी. इसके बाद अखिलेश यादव रामकोला विधानसभा होते हुए खड्डा पहुंचेंगे. हर जगह उनका स्वागत किया जाएगा...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी दल जनता को लुभाने के लिए दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया आज सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में रोड शो करने वाले हैं. शनिवार, 13 नवंबर सुबह 11.30 बजे अखिलेश गोरखपुर के जोलहिनिया चौराहे पर पहुंचेंगे. वहां पर उनका स्वागत किया जाएगा और फिर पार्टी नेताओं के साथ वह सातों विधानसभा चुनावों में रोड शो करेंगे. इसके अलावा, सपा प्रमुख 6 जगह विधानसभा चुनाव को संबोधित भी करेंगे.
अमित शाह ने काशी में BJP पदाधिकारियों को दिया बूथ की जीत का मंत्र, कल जाएंगे आजमगढ़
जानें बाकी जनसभाओं के बारे में
बताया जा रहा है कि पहली सभा बाटा असेंबली सीट के झांगा बाजार में होगी. यह सभा 12.00 बजे शुरू की जाएगी. इसके बाद अखिलेश यादव रामकोला विधानसभा होते हुए खड्डा पहुंचेंगे. हर जगह उनका स्वागत किया जाएगा. पडरौना विधानभा में बावली चौक पर सभा और स्वागत दोनों का कार्यक्रम होगा. इसके बाद शाम में अखिलेश कुशीनगर जाएंगे. वहीं पर रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार, 13 नवंबर की सुबह वहां से निकल जाएंगे. फिर, फाजिलनगर में सभा करेंगे.
14 को लखनऊ रवाना होंगे अखिलेश
इसके बाद तमकुही राज विधानसभा में सेवरही पीजी कॉलेज में उनकी सभा होगी. फिर कसया में जनसभा. कुशीनगर में वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में 13 और 14 नवंबर को जाएंगे और वहां सपा के समर्थन में लोगों से मिलेंगे और सभाएं भी करेंगे. इसके बाद, कुशीनगर से प्राइवेट प्लेन से अखिलेश लखनऊ रवाना होंगे.
पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने की तैयारियां
अखिलेश यादव के ऐतिहासिक स्वागत और सभा के लिए रैली स्थल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम किया है.
WATCH LIVE TV