अमित शाह ने काशी में BJP पदाधिकारियों को दिया बूथ की जीत का मंत्र, कल जाएंगे आजमगढ़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1026349

अमित शाह ने काशी में BJP पदाधिकारियों को दिया बूथ की जीत का मंत्र, कल जाएंगे आजमगढ़

अमित शाह की आज एक अहम चुनावी बैठक भी हुई जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें. बैठक में अमित शाह ने विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियों की बारीकी से बात की और बूथ जीता तो यूपी जीता का मंत्र दिया.

अमित शाह ने काशी में BJP पदाधिकारियों को दिया बूथ की जीत का मंत्र, कल जाएंगे आजमगढ़

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ महीने ही बच गए है. ऐसे में यूपी में बड़े नेताओं का दौर शुरू हो गया है. इसी कम्र में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे थे. यहां के पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के सभागार में जुटे प्रभारियों-पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सफलता का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि बूथ जीत गए तो सुनिश्चित चुनाव जीत जाएंगे.

अमित शाह की आज एक अहम चुनावी बैठक भी हुई जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें. बैठक में अमित शाह ने विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियों की बारीकी से बात की और बूथ जीता तो यूपी जीता का मंत्र दिया. उनकी तरफ से संगठन को मजबूत करने का निर्देश भी दिया गया.

शनिवार को आजमगढ़ में रहेंगे अमित शाह 
अमित शाह 13 नवम्बर को सुबह 10 बजे दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12.15 बजे हवाई मार्ग से आजमगढ के लिए रवाना हो जाएंगे. वे सपा के गढ़ में भी बीजेपी को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे.

ये नेता रहेंगे मौजूद 
दो सत्रों में चली कार्यशाला में सबसे पहले भाजपा के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज  सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से आए प्रभारियों, अध्यक्षों और भाजपा संगठन के दृष्टिगत गठित प्रदेश के 98 जिलों के प्रभारियों-अध्यक्षों को चुनाव से पहले की कार्यशैली पर दिशा निर्देश दिया. कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, सुनील बंसल आदि वरिष्ठ नेता-पदाधिकारी थे.

WATCH LIVE TV

Trending news