UP School Timing Change: परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय बदला, 26 जुलाई से ये होगी नई टाइमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1273195

UP School Timing Change: परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय बदला, 26 जुलाई से ये होगी नई टाइमिंग

UP Basic School Timing Change: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाल मौसम में बदलाव और गर्मी कम होने के कारण किया गया है. अभी तक परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय  सुबह 7:30 से  दोपहर 1:30 बजे तक था.

UP School Timing Change: परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय बदला, 26 जुलाई से ये होगी नई टाइमिंग

UP School Timing Change: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव हुआ है. 26 जुलाई से सुबह 8 बजे से 2 बजे तक स्कूल खुलेंगे. इस संबंध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के मुख्य सचिव द्वारा आदेश जारी किया गया है. माना जा रहा है स्कूल के समय में हुए बदलाव से गर्मी कम होने के चलते बच्चों को भी स्कूल आने में सहूलियत रहेगी. 

सुबह 7:30 से  दोपहर 1:30 बजे तक संचालित हो रहे थे स्कूल
आदेश के मुताबिक  उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा एक से कक्षा 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मवाकाश के बाद 16 जून 2022 से  सुबह 7:30 से  दोपहर 1:30 बजे तक स्कूल संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए थे. जिसके द्वारा पठन-पाठन के लिए समस्त छात्र-छात्राएं 7:30 से 12:30 तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. तथा शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय समय 7:30 से 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य शासकीय कार्य दायित्व का निर्वहन करेंगे. 

 

fallback

गर्मी कम होने के चलते स्कूल के समय में किया गया बदलाव 
बता दें परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मावकाश के बाद संचालन 16 जून 2022 से किया जा रहा है लेकिन वर्तमान में मौसम में परिवर्तन होने के कारण वातावरण में गर्मी कम होने के कारण विद्यालय पूर्व निर्धारित समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की आवश्यकता है. 26 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों का संचालन 8 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. इसके अलावा 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक तक पठन-पाठन के लिए किया जाएगा. बता दें, बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों के समय में बदलाव का यह आदेश सोमवार को जारी किया है. स्कूलों के समय में हुआ यह बदलाव 30 सितंबर 2022 तक रहेगा. 

 

 

 

 

 

Trending news