Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुका है. परीक्षा में किसी तरह की बाधा नहीं हो, इसके लिए एग्जाम सेंटर के 100 मीटर की दूरी में धारा 144 लागू की जाएगी.
Holi 2022: इन रंगों को इस्तेमाल करने से पहले जान लें इनके मायने, हर रंग की अलग है खासियत
धारा 144 होगी लागू
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में नकल नहीं हो सके. इसके लिए तैयारियां की जारी हैं. परीक्षा केंद्रों से एक किमी की दूरी तक किसी भी तरह की फोटो कॉपी और स्कैन की दुकानें नहीं खोली जाएंगी. साथ ही एग्जाम सेंटर के 100 मीटर की दूरी में धारा 144 भी लागू की जाएगी.
नकल कराने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें, मंगलवार को साल 2022 की बोर्ड परीक्षा को सही तरीके से सम्पन्न कराने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सारे मण्डलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की गई थी. जिसमें दिशा निर्देश जारी किए गए थे कि बोर्ड परीक्षा में संगठित रूप से नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका (NSA) के तहत सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
एग्जाम सेंटर पर लगाए जा रहे कैमरे
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर 51,92,689 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. ऐसे में प्रश्न पत्रों को रखने की व्यवस्था डबल लॉक युक्त अलमारी में की गई है. साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर CCTV स्थापित किए गए हैं. आपको बता दें, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परिक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं.
WATCH LIVE TV