UP Board Exams: एशिया के सबसे बड़े माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम 24 मार्च 2022 से शुरू हो गए हैं, जो अब 12 अप्रैल को पूरे होंगे. इस बार इन एग्जाम को पूरी तरह से चीटिंग-फ्री बनाने के लिए परिषद ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. बताया जा रहा है कि अगर कोई नकल करता या कराता पकड़ा गया तो उसपर सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसके जरिए परीक्षा की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी. आइए जानते हैं हर जिले का हाल...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Board Exams 2022: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, पढ़ें बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश




रिपोर्ट: विनीत अग्रवाल/अमरोहा 
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सुबह 8:00 बजे से यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज हो चुका है. पहली पाली में जनपद में सुबह 8.00 बजे से हाईस्कूल के 27,300 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं. जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के 25052 बच्चे परीक्षा देंगे. एग्जाम को लेकर कंट्रोल रूम प्रभारी स्नेह लता ने बताया कि जनपद में सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है. शांति पूर्वक और कड़े सुरक्षा पहरे में परीक्षा हो रही है, जिसके लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, कंट्रोल रूम के माध्यम से सीधे आयोग को जोड़ा गया है, जो परीक्षा पर सीधे निगाह बनाए हुए हैं.


कौशांबी
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इसके लिए जिले में 80 केन्द्र बनाए गए हैं. नकल विहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दावा किया गया है. जनपद को तीन जोन और 15 सेक्टरों में बांटा गया है. जिलाधिकारी खुद परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए मातहतों की नकेल कस चुके हैं.


डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की इस बार जिला और शासन स्तर पर ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जाएगी. जनपद स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जनपद के केन्द्रों पर कुल 42504 परिक्षार्थी हैं. नकल करते हुए या नकल सामग्री ले जाते हुए पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को निष्कासित करने का निर्देश है. वहीं, नकल कराने वाले स्कूलों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और आरोपी के खिलाफ  रासुका के तहत कार्रवाई होगी. 


तीनों जोन का जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण शील है. अन्य अफसरों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सभी केन्द्रों पर स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए मोबाइल टीमें दोनों पालियों में भ्रमणशील हैं.


शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी, सजा लखनऊ, ट्रैफिक भी होगा डायवर्ट, जानें पूरी डिटेल


जयपाल/वाराणसी: 
प्रदेश के बाकी जिलों के साथ वाराणसी में भी यूपी बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं. यहां भी शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. बताया जा रहा है कि हर सेंटर के हर क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिससे निगरानी की जा सके. जिले में बने कंट्रोल रूम में व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है.


पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्धनगर में शुरू हुई बोर्ड की परीक्षा. नकल विहीन परक्षी के लिए एंट्री के समय ही बच्चों की चेकिंग की गई, उसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिला. जिले में पहली पाली में 10वीं के एग्जाम हो रहे हैं. दूसरी पाली में 12वीं की परीक्षा होगी. यूपी बोर्ड की आज से शुरू. छात्र पहुंचे परीक्षा सेंटर पर. 8 बजे से परीक्षा शुरू हुई. 7.30 बजे तक सभी छात्रों हो सेंटर में दाखिल हुए. 10वीं और 12वीं का हिंदी का पेपर है. पहली पारी 8 से 11 है और दूसरी पाली 2 से 5 होगी.


अंबुजेश कुमार/कुशीनगर:
आज से शुरू होंगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा. नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रसाशन ने की तैयारियां पूरी. जनपद में हाई स्कूल में 61808 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में 44755 संस्थागत परीक्षार्थी हैं. वहीं, हाई स्कूल में व्यक्तिगत परीक्षा के रूप में 73 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट में 1554 परीक्षार्थी भाग लेंगे. 


Yogi Govt 2.0: शपथ ग्रहण के लिए बलवीर गिरी महाराज को आमंत्रण, बोले- योगी आदित्यनाथ ने संत समाज का बढ़ाया मान


जिलाधिकारी एसराज लिंगम ने जानकारी दी है कि नकल विहीन तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने के लिए कुशीनगर क्षेत्र के बुद्धा इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से जनपद के सभी 172 परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रही है. सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे तथा ऑडियो रिकॉर्डिंग से कवर किया गया है. जनपद को 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. सभी विद्यालयों पर महिला तथा पुरुष सुरक्षाकर्मियों इंतजाम किए गए हैं.


रमेश चंद्र मौर्य/भदोही:
भदोही जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे हैं. चेकिंग के बाद परीक्षा कक्षों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया है.


भदोही जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 49827 छात्र-छात्राएं हैं. 90 केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है. नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. भारी पुलिस बल और जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. प्रथम पाली की परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे हैं, जहां चेकिंग के उपरांत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया.


प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद:
आज 119 केंद्रों पर बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं. सुबह 8.00 बजे हाईस्कूल के छात्रों और दोपहर 2.00 बजे से इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा है. इस दौरान प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ तैनात हैं. वहीं, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और चार सचल दस्ते भी दौड़ते रहेंगे.


BHU लापता छात्र केस: HC ने CBCID को 2 हफ्ते में जांच रिपोर्ट पेश करने का दिया निर्देश


इस बार जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 119 केंद्रों पर हो रही है, जिसमें हाईस्कूल में 42,254 व इंटरमीडिएट में 38,418 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा, क्योंकि फिरोजाबाद जिला नकल माफिया का गढ़ माना जाता है. हालांकि, विभाग एवं प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा होने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.


धनंजय सिंह/एटा
उप्र बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो गई हैं. 95 परीक्षा केंद्रों पर 55 हजार से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और घड़ी तक पर प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही जिले में धारा 144 लागू की गई है। वहीं जिले को पांच जोन व 22 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. सुबह 8 से 11.15 तक हाईस्कूल की हिंदी और दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.
बिओ/ माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं जिले के आठ राजकीय कॉलेज, 51 सहायता प्राप्त और 36 वित्तविहीन विद्यालयों में बृहस्पतिवार से शुरू हो रही हैं. हाईस्कूल के 30650 और इंटरमीडिएट के 24749 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सघन चेकिंग की जाएगी. केंद्र के अंदर केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को भी स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.


कन्हैया शर्मा/मथुरा
यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज आज से. 24 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं. जनपद के 152 परीक्षा केंद्रों पर होगा 76653 परीक्षार्थियों के नसीब का फैसला. हाईस्कूल के 42944 व इण्टरमीडिएट के 33709 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा. 152 में से 50 केंद्र संवेदनशील व 05 केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व साउंड रिकॉर्डिंग से की जाएगी निगहबानी. नकल पर नकेल को छः सचल दल करेंगे जनपद में भृमण. पांच जोन व 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया जिला. जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सम्भालेंगे परीक्षा की व्यवस्था. मथुरा व लखनऊ कंट्रोल रूम से ऑनलाइन कनेक्ट रहेंगे 152 परीक्षा केंद्र.


WATCH LIVE TV