Yogi Govt 2.0: शपथ ग्रहण के लिए बलवीर गिरी महाराज को आमंत्रण, बोले- योगी आदित्यनाथ ने संत समाज का बढ़ाया मान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1132380

Yogi Govt 2.0: शपथ ग्रहण के लिए बलवीर गिरी महाराज को आमंत्रण, बोले- योगी आदित्यनाथ ने संत समाज का बढ़ाया मान

योगी शपथ ग्रहण समारोह: बलवीर गिरी महाराज ने कहा है कि वह योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. संत समाज उनका तिलक करके चुनरी और साल भेंट कर लोक कल्याण के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद देगा. 

बलवीर गिरी महाराज और योगी आदित्यनाथ.

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही सनातन परंपरा के सभी तेरह अखाड़ों के साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है. संगम नगरी प्रयागराज से मठ बाघंबरी गद्दी के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य बलवीर गिरी महाराज को भी आमंत्रित किया गया है. बलवीर गिरी महाराज ने सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण को स्वीकार किया है.  

संत समाज करेगा सीएम योगी का तिलक 
बलवीर गिरी महाराज ने कहा है कि वह योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. संत समाज उनका तिलक करके चुनरी और साल भेंट कर लोक कल्याण के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद देगा. महंत बलवीर गिरी महाराज के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने सीएम रहते पिछले 5 सालों में प्रदेश के लिए तमाम लोक कल्याणकारी कार्य किए हैं. उनका आने वाला कार्यकाल भी शानदार रहे, इसके लिए संत समाज उन्हें अपना आशीर्वाद देता है. बता दें कि बलवीर गिरी महाराज, संगम स्थित विश्व प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी भी हैं. 

ये भी पढ़ें- Shaheed Diwas 2022: आज भी बलिदान की गाथा सुनाता है नोएडा का यह गांव, यहीं बना था असेंबली में फेंका गया बम

"योगी आदित्यनाथ ने संत समाज का मान बढ़ाया" 
महंत बलवीर गिरी महाराज ने आगे कहा कि पूज्य योगी आदित्यनाथ संत के तौर पर जितना लोकप्रिय हैं, उतना ही लोक कल्याणकारी कार्यों के बदौलत लोगों के बीच भी लोकप्रिय हैं. योगी आदित्यनाथ ने संत समाज का मान बढ़ाया है. देश और दुनिया में सनातन परंपरा को मानने वालों का सम्मान बढ़ाया है. योगी के सीएम रहते उत्तर प्रदेश ने उन्नत किया है. एक तरफ अयोध्या में जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वहीं काशी में भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सीएम योगी के नेतृत्व में मथुरा का भी विकास और सौन्दर्यीकरण होगा. ऐसी उनसे आशा और विश्वास है. 

12 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल 
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. शपथ समारोह में 12 राज्य के सीएम, 5 डिप्टी सीएम, बड़े उद्योगपति समेत बाबा रामदेव, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या और हरिद्वार समेत देश के कई राज्यों से जुड़े संतों को भी बुलाया गया है. 

ये भी पढ़ें- BHU लापता छात्र केस: HC ने CBCID को 2 हफ्ते में जांच रिपोर्ट पेश करने का दिया निर्देश

WATCH LIVE TV

Trending news