UP Board Exams 2022: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, पढ़ें बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1132435

UP Board Exams 2022: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, पढ़ें बोर्ड द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश

2022 की हाईस्कूल की परीक्षा में 15 लाख 53 हजार 198 छात्र रजिस्टर्ड हैं. वहीं, 12 लाख 28 हजार 456 छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. छात्र-छात्राओं को मिलाकर हाईस्कूल में कुल 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराजः एशिया के सबसे बड़े माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू हो रही हैं. यूपीएमएसपी द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी. इस बार बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए यूपीएमएसपी द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा के दौरान नकल करते या करवाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश के दिए गए हैं. वहीं, वहीं, परीक्षा की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.  

बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 
2022 की हाईस्कूल की परीक्षा में 15 लाख 53 हजार 198 छात्र रजिस्टर्ड हैं. वहीं, 12 लाख 28 हजार 456 छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. छात्र-छात्राओं को मिलाकर हाईस्कूल में कुल 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं. इंटरमीडिएट में 13 लाख 24 हजार 200 छात्र, जबकि 10 लाख 86 हजार 835 छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. दोनों को मिलाकर इंटरमीडिएट में कुल 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इस तरह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 51 लाख 92 हजार 589 परीक्षार्थियों का परीक्षा के लिए पंजीकरण हुआ है.

नकल विहीन परीक्षा कराने के मिले सख्त निर्देश 
सभी जिलों के जिलाधिकारियों की तरफ से परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर भी बैठकें हुई हैं. जिसमें सभी को पूरी तरीके से परीक्षा को पारदर्शी और नकल विहीन बनाए रखने को लेकर निर्देश दिए गए हैं. शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की तरफ से साफ निर्देश है कि जिस केंद्र पर भी परीक्षा में अनियमितता बरती गई, वहां के केंद्र व्यवस्थापक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक के साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी.

प्रदेश भर में बनाए गए 8373 परीक्षा केंद्र 
बोर्ड ने प्रदेश भर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 8373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जहां 1 लाख 16 हजार शिक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है. परीक्षा को पूरी तरीके से नकल विहीन बनाई जा सके, इसके लिए बोर्ड ने अपने स्तर से केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई है. सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं. 

कंट्रोल रूम से जुड़े हैं परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम को राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. जिनकी मॉनीटरिंग लखनऊ से लेकर यूपी बोर्ड के मुख्यालय से भी की जाएगी. इसके अलावा जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. साथ ही नकलची परीक्षार्थियों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड दस्ता भी पहले की तरह काम करता रहेगा. 

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
हाईस्कूल की परीक्षा 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में 12 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होकर 11:15 बजे समाप्त होगी. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होकर 5:15 बजे समाप्त खत्म होगी. बता दें कि परीक्षा में हाईस्कूल की पहली पाली में हिंदी और हिंदी प्रारंभिक प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी. वहीं, इंटरमीडिएट में पहली मीटिंग में सैन्य विज्ञान और दूसरी मीटिंग में सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी. 

सीएम ने दी परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं
सीएम आदित्यनाथ योगी ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए शुभकामना दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-" प्यारे विद्यार्थियों,कल से यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आरम्भ हो रही हैं. सभी परीक्षार्थी पूर्ण एकाग्रता के साथ बिना किसी तनाव के परीक्षा में सम्मिलित हों. आपका परिश्रम अवश्य फलीभूत होगा व निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं!"

WATCH LIVE TV

 

Trending news