UP Cabinet decision: कुशीनगर कौशांबी समेत कई जिलों को बड़ी सौगात, यूपी कैबिनेट में 33 प्रस्तावों पर मुहर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1757453

UP Cabinet decision: कुशीनगर कौशांबी समेत कई जिलों को बड़ी सौगात, यूपी कैबिनेट में 33 प्रस्तावों पर मुहर

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी कैबिनेट की बैठक बुधवार को हुई. इसमें प्रयागराज को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय समेत कई बड़े तोहफे आसपास के जिलों को भी दिए गए. 

UP Cabinet Decisions 2023

UP Cabinet Decisions 2023 : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली कैबिनेट ने प्रयागराज और आसपास के जिलों को कई तोहफे दिए हैं. इसमें प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के नाम बदलने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं. कुशीनगर में कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में छोटे कारोबारियों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी समेत 33 प्रस्तावों पर मुहर लगी.

इन बड़े प्रस्तावों पर योगी सरकार की मुहर

कुशीनगर मे महात्मा बुद्ध कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी, 390.54 एकड़ 750 करोड़ की लागत की संभावना, जुलाई मे शिलान्यास संभावित

कौशांबी के सिराथू में इंडो इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फूड के स्थापना को मंजूरी, अमरुद आंवला केले को लेकर शोध कार्य होगा.

जगदगुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट को राजकीय विश्वविद्यालय के रूप मे मान्यता की मंजूरी , अब उत्तरप्रदेश जगतगुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग राजकीय विश्वविद्यालय के रूप मे जाना जायेगा,आजीवन कुलाधिपति जगतगुरु ही रहेंगे,उनके बाद महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति होंगे.

यहां के कर्मचारी राजकीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही माने जाएंगे, अब से 50% दिव्यांग छात्र शिक्षा प्राप्त करेंगे, शेष 50% मे सामान्य छात्र भर्ती हो सकेंगे,इस तरह यह विश्वविद्यालय प्रदेश का दूसरा दिव्यांग विश्वविद्यालय होगा,इससे पहले शकुंतला मिश्रा विवि वर्तमान मे कार्य कर रहा है

वर्तमान वर्ष मे वृक्षारोपण  अभियान जुलाई मे शुरु किया जायेगा, पिछले वर्षो के वृक्षारोपण की गणना हेतु फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून द्वारा थर्ड पार्टी के रूप मे आंकलन करवाया जा रहा है

कुशीनगर को कृषि विद्यालय के साथ कौशांबी-चित्रकूट को तोहफा, UP कैबिनेट में 33 फैसले

महोबा,मैनपुरी,बागपत,कासगंज,हमीरपुर,हाथरस मे पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज़ हेतु प्रस्ताव को मंजूरी 

उत्तर प्रदेश टाउनशिप योजना को मंजूरी,दो लाख से कम आबादी के आधार पर होगा गठन

प्रयागराज राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित करके डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विवि करने को मंजूरी

मेरठ मे राज्य खेल विश्विद्यालय को मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के नाम पर रखे जाने को मंजूरी

संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार, पुनरुद्धार व अवस्थापना हेतु संशोधन को मंजूरी शासन द्वारा 95% व्यय किया जायेगा,5% मैनेजमेंट द्वारा व्यय करने की सहूलियत दिये जाने का प्रस्ताव, प्रदेश मे कुल 357 विद्यालय मौजूद हैं 

•सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा प्रस्ताव को मंजूरी ,  मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत ₹5 लाख बीमा का लाभ मिलेगा,छोटे उद्यमियों को मिलेगा लाभ

•आगरा मथुरा मे पर्यटन विकास हेतु हेलीकॉपटर सेवा शुरुआत करने के प्रस्ताव को मंजूरी 

•मथुरा के बंद छाता चीनी मिल को शुरु करने की मंजूरी, 2009 से बंद है मिल

•भामाशाह जी की जयंती 29 जून के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस के रूप मे मनाये जाने की मंजूरी.

इससे पहले 12 मई को यूपी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी

1. उत्तर प्रदेश निजी विश्विद्यालय अधिनियम 2019 के तहत अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी गई.

2. उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 के कानपुर नगर बिल्हौर में महर्षि महेश योगी इंटरनेशनल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पास हुआ

3. आगरा में निजी क्षेत्र में शारदा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की स्थापना का प्रस्ताव पारित

4. फ्यूचर विश्वविद्यालय बरेली उत्तर प्रदेश की स्थापना हेतु प्रस्ताव को योगी कैबिनेट की मंजूरी

5. निजी क्षेत्र में जीएस विश्वविद्यालय हापुड़ उत्तर प्रदेश की स्थापना का प्रस्ताव मंजूर

 

Bulandshahr: विधवा के अंधेरे घर में उजाला लेकर आई महिला आईपीएस, वीडियो देख आपकी आंखों में भी आ जाएंगे आंसू

Trending news