यूपी चुनाव:चंदौली में सपा प्रत्याशी और समर्थकों ने की बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1117134

यूपी चुनाव:चंदौली में सपा प्रत्याशी और समर्थकों ने की बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जिले में मतदान के 12 घंटे पहले सैयद राजा विधानसभा अखाड़ा बन गया...वहीं सपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हो गए जबकि भाजपा द्वारा सपा कार्यकताओं पर भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप लगाया गया.... जबकि सपा प्रत्याशी...

यूपी चुनाव:चंदौली में सपा प्रत्याशी और समर्थकों ने की बीजेपी कार्यकर्ता की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

संतोष जायसवाल/चंदौली: यूपी के चंदौली में सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव निवासी दिग्विजय पांडेय ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. दिग्विजय के साथ भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह भी रविवार की रात सैयदराजा थाना पहुंचे. पीड़ित मुकदमा के लिए तहरीर दी है.

यूपी चुनाव 2022: यूपी के इन 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, एक नजर में जानें, कहां कितने बूथ और मतदाता और क्या कुछ खास है यहां!

जिले में मतदान के 12 घंटे पहले सैयद राजा विधानसभा अखाड़ा बन गया. वहीं सपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतारू हो गए जबकि भाजपा द्वारा सपा कार्यकताओं पर भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई का आरोप लगाया गया है. जबकि सपा प्रत्याशी द्वारा खुलेआम कानून को अपने हाथ में लिए जाने और आवश्यक छापेमारी कर सोशल मीडिया में लाइव वीडियो चलाने का मामला भी सामने आ रहा है.

ये है पूरा मामला
ताजा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव का है, जहां पर भाजपा कार्यकर्ता दिग्विजय पांडे ने आरोप लगाया है की सपा प्रत्याशी मनोज सिंह और उनके कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की,गाली गलौच की. मामले की जानकारी होते ही भाजपा विधायक प्रत्याशी सुशील सिंह कार्यकर्ताओं के साथ घायल कार्यकर्ता दिग्विजय त्रिपाठी के साथ सैयद राजा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे.

अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
मामले की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी भी सैयदराजा थाने पहुंचे.इस दौरान घायल की तहरीर पर पुलिस ने सुशांगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी जबकि घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया की भाजपा कार्यकर्ता दिग्विजय त्रिपाठी के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की.  उनको चोट भी आई है. पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया.

बीजेपी नेता ने लगाए सपा नेता पर आरोप
इस दौरान भाजपा विधायक सुशील सिंह ने आरोप लगाया की सपा प्रत्याशी मनोज सिंह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं, गुंडागर्दी कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर रहे हैं जबकि पुलिस उनके खिलाफ शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

सपा प्रत्याशी ने जारी किया था वीडियो
वहीं सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्ल्यू ने सोशल मीडिया में बयान का वीडियो जारी किया है और आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी शराब और रुपया बांटने का काम कर रहे हैं और मुकदमा दर्ज करने की धमकी हम लोगों को दी जा रही है.

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आखिरी चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी, इन खबरों पर भी रहेगी नजर

WATCH LIVE TV

Trending news