यूपी चुनाव 2022: यूपी के इन 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, एक नजर में जानें, कहां कितने बूथ और मतदाता और क्या कुछ खास है यहां!
Advertisement

यूपी चुनाव 2022: यूपी के इन 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, एक नजर में जानें, कहां कितने बूथ और मतदाता और क्या कुछ खास है यहां!

UP 7th Phase Voting: आज यूपी विधानसभा चुनाव के दंगल का आखिरी चरण है. 9 जिलों की 54 सीटों पर 2 करोड़ 6 लाख वोटर्स 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. दांव पर 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा.

यूपी चुनाव 2022: यूपी के इन 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, एक नजर में जानें, कहां कितने बूथ और मतदाता और क्या कुछ खास है यहां!

7th Phase Election in UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत सोमवार को मतदान जारी है. यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी 7वें चरण में सोमवार को 2.06 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 09 जिलों की इन 54 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
आजमगढ़ जिला-: 01-अतरौलिया, 02-गोपालपुर, 03-सगड़ी, 04-मुबारकपुर, 05-आजमगढ़, 06-निजामाबाद, 07फूलपुर-पवई, 08दीदारगंज, 09-लालगंज (एससी), 10-मेहनगर (एससी)
मऊ जिला-: 01-मधुबन, 02-घोसी, 03-मुहम्मदाबाद, 04-गोहना (एससी), 05-मऊ सदर
जौनपुर जिला-: 01-बदलापुर, 02-शाहगंज, 03-जौनपुर, 04-मल्हनी, 05-मुंगरा बादशाहपुर, 06-मछलीशहर (एससी), 07-मड़ियॉहू, 08 जफराबाद, 09-केराकत (एससी)
गाजीपुर जिला-: 01-जाखानिया (एससी), 02-सैदपुर (एससी), 03-गाजीपुर, 04-जंगीपुर, 05-जहूराबाद, 06-मोहम्मदाबाद, 07-जमानिया
चंदौली जिला-: 01-मुगलसराय, 02-सकलडीहा, 03-सैयदराजा, 04-चकिया (एससी)
वाराणसी जिला-: 01-पिंडरा, 02-अजगरा (एससी), 03-शिवपुर, 04-रोहनियां, 05-वाराणसी उत्तरी, 06-वाराणसी दक्षिणी, 07-वाराणसी कैंट, 08-सेवापुरी
भदोही जिला-: 01-भदोही, 02-ज्ञानपुर, 03-औराई (एससी)
मिर्जापुर जिला-: 01-छानबे (एससी), 02-मिर्जापुर, 03-मझवां, 04-चुनार, 05-मड़िहान
सोनभद्र जिला-: 01-घोरावाल, 02-रॉबर्ट्सगंज, 03-ओबरा (एसटी), 04-दुद्धी (एसटी)

यूपी के इन 09 जिलों में होगी वोटिंग, जानिये क्या कुछ खास है यहां

1-सोनभद्र 
कोयला, बालू और डोलोमाइट पत्थर के लिए पहचाने जाने वाले जिले में किसको मिलेगा मतदाताओं का साथ
जिले में कुल वोटरो की संख्या-13,96,716
जिले में पुरुष वोटरो की संख्या-7,43,499
जिले में महिला वोटरो की संख्या-6,53,169

जिले की विधान सभा सीटें
1-घोरावल विधानसभा-400
2-राबर्ट्सगंज विधानसभा-401
3-ओबरा विधानसभा (सु0)-402
4- दुद्धी विधानसभा (सु0)- 403

जिले में VIP वोटर 
ओबरा विधायक संजीव गौड़ समाज कल्याण विभाग मंत्री है जो ओबरा के बारी प्राथमिक विद्यालय में सुबह में वोट करेंगे

सोनभद्र जिला देश का एक मात्र ऐसा जनपद है जिसकी सीमाये 4 राज्यों से सटी हुई हैं, जिनमें बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश है. इसके साथ ही जनपद को विजली पावर हब के रूप में भी जाना जाता है. सोनभद्र और सिंगरौली मिलाकर 21 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है जबकि केवल सोनभद्र की बात करें तो 
लगभग 11 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है और यह बिजली उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के अन्य प्रदेशों को भी जाती है. इतना ही नहीं सोनभद्र जिला कोयला, बालू, डोलोमाइट पत्थर  खनन के लिए भी जाना जाता है.कौन और दुद्धी क्षेत्र में सोने की खदान मिलने से भी चर्चा में रहा है. यही वजह है की सोनभद्र प्रदेश के अधिक राजस्व देने वाले जिले में दूसरे स्थान पर है. इसके  साथ ही वन आच्छादित जनपद में भी सोनभद्र अपनी पहचान रखता है. जिले में 34 प्रतिशत हिस्सा वन आच्छादित है और जिले के 2 विधानसभा सीटें आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जिसमे ओबरा विधानसभा (सुरक्षित)- 402 और दुद्धी विधानसभा (सुरक्षित)- 403 हैं.

2-मऊ
श्री राम और परशुराम के मिलन स्थल की मान्यता लिए इसे जिले में मतदाता किसका करेंगे सियासी भाग्य उदय 
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या--1699993
पुरुष मतदाताओं की संख्या--904468
महिला मतदाताओं की संख्या--795438
अन्य थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या --87

पोलिंग स्टेशन --1962
पोलिंग सेंटर--913
कूल जोन --11
कुल सेक्टर--115
संवेदनशील बूथ --55
मॉडल बूथ--4
पिंक बूथ--4

जिले में कुल 4 विधानसभा सीटें
353 मधुबन विधानसभा सीट
354 घोसी विधानसभा सीट
355 मोहम्मदाबाद विधानसभा सीट
356 मऊ सदर विधानसभा सीट

जिले के VIP वोटर
जिले के वीआईपी वोटर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में दो बड़े ज़िलों के बीच तमसा नदी के किनारे बसा मऊ जिला  क्षेत्रफल के नज़रिए से थोड़ा छोटा ज़रूर है लेकिन एक तरफ़ प्रधानमंत्री का लोकसभा वाला ज़िला और दूसरी ओर मुख्यमंत्री का ज़िला होने के कारण राजनीतिक नज़रिए से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मऊ के इतिहास के पन्नों को पलटा जाए  तो श्रीराम के त्रेता युग, श्रीकृष्ण के द्वापर युग से लेकर मुस्लिम शासकों के  इतिहास और किंदन्तियाँ मऊ ज़िले के महत्व को बढ़ाती हैं.घाघरा नदी का तटवर्ती इलाका होने सेऔर दोहरीघाट के कारण इसका पौराणिक महत्व भी अधिक है.ऐसा माना जाता है कि कभी श्री राम और परशुराम जी का मिलन यहाँ हुआ था इसलिए इसे  दो हरि घाट कहते हैं. 
ऐसी मान्यता भी है कि श्री राम ने यहाँ गौरी शंकर मंदिर की ष्ठापना की जो आज प्रख्यात है. मऊ अपनी साड़ियों के लिए भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी प्रसिद्ध है. मऊ की साड़ियां बनारसी साड़ियों को कड़ी टक्कर देती हैं.

3-वाराणसी
काशी में कौन करेगा सियासी कमाल ?
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 80 हजार 840
पुरुष मतदाता 27,151
महिला मतदाता 24,430
थर्ड जेंडर 189

वाराणसी की 8 विधानसभा एवं कुल मतदाता
पिंडरा
अजगरा
शिवपुर
रोहनिया
वाराणसी  उत्तरी  
वाराणसी दक्षिणी            
कैंट                  
सेवापुरी

वाराणसी जिले के दिग्गज चेहरे 
सेवापूरी विधानसभा से सपा सरकार में मंत्री रहे सुरेन्द्र पटेल  (समाजवादी पार्टी)

वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा से मौजूदा सरकार में पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी (भाजपा)

वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा से मौजूदा सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल (भाजपा)

वाराणसी कैंट विधानसभा से पूर्व सांसद राजेश मिश्रा  (कांग्रेस)

पिंडरा विधानसभा से पूर्व मंत्री अजय राय  (कांग्रेस)

शिवपुर विधानसभा से मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर  (भाजपा)

VIP VOTER
अजय राय, पूर्व मंत्री, कांग्रेस प्रत्याशी,राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद, कांग्रेस प्रत्याशी, कैंट विधानसभा,  डीआईजी कॉलोनी,

सुनील ओझा  (प्रदेश सह प्रभारी,भाजपा)
महेश चंद श्रीवास्तव (क्षेत्र अध्यक्ष-काशीक्षेत्र,भाजपा)
रविन्द्र जायसवाल ( प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रत्याशी-उत्तरी विधानसभा)
सौरभ श्रीवास्तव ( विधायक व प्रत्याशी-कैंट विधानसभा)
डॉ नीलकंठ तिवारी ( प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रत्याशी-दक्षिणी विधानसभा)
डा.महेन्द्र नाथ पाण्डेय (केंद्रीय मंत्री)
अनिल राजभर  (प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रत्याशी-शिवपुर विधानसभा)
हंसराज विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष-वाराणसी)
विद्यासागर राय (महानगर अध्यक्ष-वाराणसी)
डा.अवधेश सिंह  (विधायक व प्रत्याशी-पिंडरा विधानसभा)
लक्ष्मण आचार्य (प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी)
मृदुला जायसवाल  (महापौर-वाराणसी)
पूनम मौर्या (जिला पंचायत अध्यक्ष),बूथ संख्या-385
सुनील पटेल ( प्रत्याशी-रोहनिया विधानसभा)

04-आजमगढ़
राहुल सांकृत्यायन और कैफी आजमी की धरती पर कौन लिखेगा जीत का इतिहास ?
जिले में कुल मतदाता      36,45,548
पुरुष मतदाता            19,13,074
महिला मतदाता          17,32,384
अन्य (थर्ड जेंडर)           90

आजमगढ़ में विधानसभा के 10 सीटों के नाम
1-   343 अतरौलिया          
2-   344 गोपालपुर            
3-   345 सगड़ी                
4-   346 मुबारकपुर            
5-   347 आजमगढ़            
6-   348 निजामाबाद          
7-   349 फूलपुर पवई          
8-   350 दीदारगंज              
9-   351 लालगंज                
10- 352 मेंहनगर                    

जिले में VIP वोटर व किस समय वोट कहां पर

8 बार विधायक से रहे सपा के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव,अखिलेश मिश्रा गुड्डू भाजपा से सदर प्रत्याशी, सपा से पूर्व राज्य मंत्री नफीस अहमद , आलम बदी (उम्रदराज 86 वर्ष) सपा से निजामाबाद विधानसभा के प्रत्याशी, बसपा में रहे विधायक व प्रतिपक्ष नेता शाह आलम गुड्डू जमाली अब एआईएमआईएम से मुबारकपुर विधानसभा के प्रत्याशी, बाहुबली व पूर्व सांसद रमाकांत यादव सपा से फूलपुर पवई के प्रत्याशी.

जिले की खासियत व पहचान
आजम शाह के नाम पर बसा आजमगढ़ जिला ऐतिहासिक दृष्टि कोण से अपनी एक पहचान रखता है.राहुल साकृत्यायन जैसे बड़े साहित्यकार की धरती के रूप में जानी जाती है.जिले में बड़े-बड़े विद्वान, कवि, लेखक भी दिए श्याम नारायण पांडेय, हरिऔध सिंह उपाध्याय, कैफ़ी आज़मी रहे.

5-मीरजापुर
मां विंध्यवासिनी, झरने और पहाड़ के प्राकृतिक सौंदर्य वाले इस जिले में किसका होगा सियासी कायाकल्प
जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या -18,91,042
पुरुष मतदाता - 9,92,400
महिला मतदाता - 8,98,512
कुल थर्ड जेंडर मतदाता - 130
पहली बार मतदाता सूची में शामिल वोटर -24,276

VIP VOTER
योगी सरकार में राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

जिले की खासियत
1-आदिशक्ति माँ विंध्यवासिनी मंदिर
2 चुनार किला (चंद्रकांता उपन्यास  इसी  किला पर आधारित यही)
प्राकृतिक सौंदर्य - झरने वॉटरफॉल पहाड़  जंगल
पस्तर कला   घण्टा घर पक्का घाट
कूप का अनोखा संग्रह
उद्योग पीतल ,कालीन व दरी उद्योग

6-जौनपुर
इत्र नगरी की फिजां में कौन महकाएगा जीत की खुशबू  
जिले में कुल 34,80,8774 मतदाता है
पुरुष वोटर की संख्या 18,26,577 है
महिला वोटर की संख्या 16,84,206 है

VIP वोटर्स
गिरीश चंद यादव राज्यमंत्री,जेडीयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह बन्सफा, जफराबाद विधानसभा के सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी जगदीश नारायण राय

जौनपुर में 9 विधानसभा हैं
सदर विधानसभा
केराकत (सुरक्षित)
मछलीशहर (सुरक्षित)
बदलापुर
मुंगराबादशाहपुर
शाहगंज
मड़ियाहूं
मल्हनी
जफराबाद

जौनपुर की पहचान इत्र, इमरती और मूली हैं. ये तीनों चीज़ विश्वप्रसिध्द है.

7-चंदौली
शुगर फ्री काला चावल की धरती पर कौन चखेगा जीत का स्वाद
जिले में कुल मतदाता - 1433138
पुरुष मतदाता ----771244
महिला मतदाता - 661803
थर्ड जेंडर - 91

विधानसभा -04
01- 380 -मुग़लसराय (MLA साधना सिंह,बीजेपी)
02 - 381- सकलडीहा(MLA प्रभु नारायण सिंह यादव,सपा)
03 - 382 - सैयदराजा (MLA सुशील सिंह,बीजेपी)
04 - 383 - चकिया सुरक्षित(MLA शारदा प्रसाद,बीजेपी)

VIP वोटर 
सुशील सिंह, भाजपा विधायक व प्रत्याशी, मतदान स्थल-ताजपुर, समय - सुबह 07 बजे ..

प्रमुख मुद्दे
01 - उच्च शिक्षा
02 - उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं
03 - रोजगार
04 - कृषि क्षेत्र का पिछड़ापन
05 - किसानों के फसल की खरीद

जनपद का प्रमुख व्यवसाय कृषि है और जनपद को धान का कटोरा कहा जाता है.जनपद में विभिन्न तरह के चावल की किस्मों का भरपूर उत्पादन होता है. धान उत्पादन में 
प्रदेश में टॉप 5 जनपदों में चंदौली हमेशा शुमार रहता है. पिछले 2 सालों से जनपद में शुगर फ्री काला चावल का उत्पादन किसानों ने शुरू किया जो यूरोप और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के कई देशों में सप्लाई होने लगा है.अरब देशों में भी शुगर फ्री काला चावल अपनी धाक जमा रहा है.वहीं पूर्वांचल का एकमात्र इंडस्ट्रीयल एरिया चंदौली वाराणसी सीमा पर स्थित है.

08-भदोही
देश-दुनिया में कालीन के लिए मशहूर जिले में किसकी तैयार होगी सियासी जमीन
जिले में कुल कितने वोटर हैं? -1192443 वोटर हैं
जिले में पुरुष वोटर कितने हैं ?-629741
जिले में महिला वोटर कितनी हैं ?-562597

आपके जिले में विधानसभा सीटों के नाम क्या-क्या हैं ?
1- ज्ञानपुर
2 -भदोही
3 -औराई (सुरक्षित सीट)

जिले में VIP वोटर 
1-पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा
2-बाहुबली विधायक व प्रत्याशी विजय मिश्रा की पत्नी एमएलसी राम लली मिश्रा 

जिले की खासियत 
भदोही कालीन नगरी के नाम से भी जाना जाता है भदोही जनपद की बनी कालीन दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई हुई है. भदोही से बड़े पैमाने पर कारपेट के कारोबार किए जाते हैं.विदेशी मार्केट में भदोही की बनी कालीन अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है.

9-गाजीपुर
वीर शहीद अब्दुल हमीद के जिले में किसकी विकास की कमान सौपेंगे मतदाता ?
इस चुनाव में सभी सात विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा 
सभी 94 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा
28 लाख 13 हजार 157 मतदाता करेंगे सियासी भविष्य का फैसला

जनपद गाजीपुर में कुल 35,07562 मतदाता हैं
पुरुष वोटर की संख्या 1497141 है
महिला वोटर की संख्या 1310283 है
थर्ड जेंडर, 138 है

जिले में विधानसभा सीटों के नाम 
गाजीपुर में 7 विधानसभा* है
- सदर विधानसभा
-सैदपुर (सुरक्षित)
-जखनिया (सुरक्षित)
-जहूराबाद
-जमानिया
-जंगीपुर
-मोहम्मदाबाद

VIP वोटर्स
राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत 
ओमप्रकाश राजभर ( पूर्व कैबिनेट मंत्री)
पूर्वमंत्री ओमप्रकाश सिंह जमानिया

गाजीपुर की पहचान 
वीर जवान, अफीम व क्षारोद कारखाना, भारत सरकार जो विश्व प्रसिद्ध है,
साथ गाजीपुर का पौराणिक महत्व भी है

यूपी-उत्तराखंड हलचल: आखिरी चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी, इन खबरों पर भी रहेगी नजर

WATCH LIVE TV

Trending news