UP Chunav 2022:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुलायम परिवार में सेंध लगा दी है. आज मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) बीजेपी में शामिल हो गई हैं. अपर्णा को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Election 2022: पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, बस सीट पर फैसला होना बाकी!


अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा
बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था. उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अपर्णा ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में MA किया है. साल 2010 में मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव से उनकी शादी हुई. अपर्णा समाजवादी पार्टी में रहते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी हैं. 


चाचा शिवपाल को घर बुलाकर अब दहलीज के अंदर नहीं घुसने दे रहे अखिलेश, प्रसपा को गठबंधन में सिर्फ एक सीट देने तैयार


यूपी-उत्तराखंड हलचल: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बीच और भी हैं गर्मागर्म खबरें जो पूरे दिन छाई रहेंगी, डालें नजर


WATCH LIVE TV