UP Chunav 2022: जेवर से RLD-SP प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के बदले सुर, कहा- 'अपनों के लिए लड़ूंगा चुनाव'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1076068

UP Chunav 2022: जेवर से RLD-SP प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के बदले सुर, कहा- 'अपनों के लिए लड़ूंगा चुनाव'

 अवतार सिंह भड़ाना जेवर विधानसभा सीट से आरएलडी-सपा के संयुक्त प्रत्याशी हैं. गुरुवार को सियासी गलियारों उस समय हलचल तेज हो गई. जब सुबह अवतार सिंह भड़ाना के वकील ने उनकी तरफ से बयान दिया था कि भढ़ाना को कोरोना हुआ है और वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

फोटो साभार (अवतार सिंह भड़ाना, ट्विटर हैंडल)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. गुरुवार सुबह चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले अवतार सिंह भड़ाना के सुर बदल गए हैं. देर रात उनका बयान आया है कि वह चुनाव लड़ेंगे.

बता दें, अवतार सिंह भड़ाना गौतमबुद्धनगर जनपद की जेवर विधानसभा सीट से आरएलडी-सपा के संयुक्त प्रत्याशी हैं. गुरुवार को सियासी गलियारों उस समय हलचल तेज हो गई जब सुबह अवतार सिंह भड़ाना के वकील ने उनकी तरफ से बयान दिया था कि भढ़ाना को कोरोना हुआ है और वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन रात होते-होते बदले अवतार भढ़ाना के सुर बदल गए हैं. 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा है. चाहे कोई भी मैदान हो! समाज के लिए, उनके अधिकारों के लिए, गरीबों के लिए वीरता से जंग लड़ी है. कोरोना के शुरुआती लक्षण थे लेकिन RTPCR की रिपोर्ट में कोरोना नहीं है. अपनों के लिए चुनाव लड़ूंगा.'

 

चार बार रह चुके हैं सांसद 
बता दें, फरीदाबाद के रहने वाले अवतार सिंह भड़ाना चार बार सांसद रह चुके हैं. उनकी पकड़ गुर्जर मतदाताओं पर मानी जाती है. हाल ही में वह बीजेपी छोड़कर रालोद में शामिल हुए थे. 2017 में उन्होंने मीरापुर सीट से बीजेपी से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. उनके पार्टी छोड़ने को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था. बताया जाता है कि उन्होंने पश्चिमी यूपी में बीजेपी को काफी मजबूत किया. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news