UP Uttarakhand News Today: आज बुधवार है तारीख 2 फरवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..
Trending Photos
UP Uttarakhand News Today: आज बुधवार है तारीख 2 फरवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चु्अल रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चु्अल रैली के जरिए यूपी-उत्तराखंड में चुनाव की तैयारियों को धार देंगे. सुबह 11 बजे "आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था" पर BJP कार्यकर्ता और पदाधिकारियों संबोधित करेंगे पीएम. सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों में संबोधन सुनाया जाएगा. 403 विधान सभा क्षेत्रों में 1000-1000 कार्यकर्ता भाषण सुनेंगे. 50 लाख से ज्यादा मतदाताओं को भाषण का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. 10 फरवरी तक ऐसी 5 जनसभाओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ से और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से वर्चुअली पीएम का संबोधन सुनेंगे.
देहारादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था" विषय पर वर्चुअल संबोधन होगा. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. देहरादून के सभागार में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
शाह का अलीगढ़ और बदायूं दौरा
भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह का अलीगढ़ और बदायूं दौरा है. अमित शाह सार्वजनिक सभाएं, जनसम्पर्क व संगठनात्मक बैठकें करेंगे.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. सुबह 11.10 बजे केएमबी इंटर कालेज, अतरौली, अलीगढ़ में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे.
जनसंपर्क करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
आज लखीमपुर और पीलीभीत में जनसंपर्क करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार सुबह 11:05 लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. शहर के संकटा देवी मंदिर में दर्शन करेंगे. जिसके बाद डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क करने का कार्यक्रम है.
बुलंदशहर और मथुरा में सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर और मथुरा में रहेंगे. बुलंदशहर-सिकंदराबाद विधानसभा-प्रभावी मतदाता संवाद का कार्यक्रम है. मथुरा - छाता विधानसभा/ गोवर्धन विधानसभा-प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे.
बागपत व हापुड़ स्वतंत्र देव
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बागपत व हापुड़ के दौरे पर रहेंगे. प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक कर घर-घर जनसंपर्क करेंगे. सुबह 11बजे जैन धर्मशाला, बागपत में बागपत विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे. वह भाजपा सरकार की उपलब्धियों के साथ घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे.
अखिलेश यादव और जयंत करेंगे सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस
पश्चिमी यूपी में तैयारियों को बूस्टर डोज देंगे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी. दोनों नेता बुधवार को शामली, बागपत, गाजियाबाद जाएंगे. जिलों में सपा और गठबंधन प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क करेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत सयुंक्त प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे.
आगरा में जनसभा से चुनावी शंखनाद करेंगी मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी वेस्ट में चुनावी जनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगी. कोठी मीना बाजार में हो रहा है जनसभा का आयोजन. जनसभा को लेकर बसपाइयों में उत्साह है. कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए सभा होगी. पार्टी अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और आकाश आनंद भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के बीच में वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधन पर भी चर्चा करेंगी.
स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा -अब पहले वाली बहन मायावती नही रही, पहले वो दलितों और पिछड़ों की सेवा करने वाली थी. आज धनाढ्य सेठों के पीछे मायावाती जी भाग रही हैं, इसलिए है वो फील्ड में भी नही उतर रही है. लेकिन वो अब चुनाव प्रचार के लिए उतर रही हैं मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार के कार्यक्रम
सीएम धामी सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर वर्चुअल संबोधन को सुनेंगे. दोपहर 12:15 बजे देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री. पिथौरागढ़ में डोर टू डोर जनसंपर्क व इंडोर बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पिथौरागढ़ के बाद टिहरी जाएंगे. टिहरी में भी इंडोर बैठक व डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे.
प्रियंका गांधी जारी करेंगी कांग्रेस का घोषणा पत्र
उत्तराखंड मे बुधवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगी प्रियंका गांधी. 'उत्तराखंडी स्वाभिमान पत्र' नाम का है कांग्रेस का घोषणा पत्र. दोपहर 1 बजे राजधानी के कैनाल रोड निजी फॉर्म में जनता को संबोधित करेंगी. प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में होगा वर्चुअल संबोधन.
आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगी अनुप्रिया पटेल
अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल आज प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. बीजेपी सहयोगी दल, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल 11.30 बजे लखनऊ स्थित कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगी.
WATCH LIVE TV