मायावती का दलित मूवमेंट बना 'नोट कमाओ मूवमेंट', करोड़ों में बेचती हैं टिकट-नसीमुद्दीन सिद्दीकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1047246

मायावती का दलित मूवमेंट बना 'नोट कमाओ मूवमेंट', करोड़ों में बेचती हैं टिकट-नसीमुद्दीन सिद्दीकी

UP Chunav 2022: बाराबंकी (Barabanki) में कांग्रेस नेता ने बसपा, बीजेपी और AIMIM पर जमकर निशाना साधा. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बताते हुए कहा कि वो वही काम करते हैं और बयान देते हैं जिससे बीजेपी को फायदा होता है.... मायावती का दलित मूवमेंट अब नोट कमाओ मूवमेंट की तरफ बदल गया है

File Photo

नितिन/श्रीवास्तव: बाराबंकी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने में लगी हुई हैं. सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री, कांग्रेस के प्रदेश मीडिया चेयरमैन और मतदाता टास्क फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीएसपी चीफ मायावती पर तीखा हमला किया है. 

'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': PM मोदी करेंगे कई मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक तो अखिलेश यहां करेंगे जनसभा, इन खबरों पर बनी रहेगी नजर

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- कांग्रेस पार्टी हिंदू-मुसलमान की नहीं, इंसान की बात करती है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दिन रात मेहनत करके, रैलियों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया है. अब हम सभी को जमीन स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना है क्योंकि मजबूत संगठन ही हमें चुनाव में सफलता दिलाता है. इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर भी जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस की सरकारों ने सबसे ज्यादा राज किया
सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देती है, इसीलिए कांग्रेस की सरकारों ने सबसे ज्यादा राज किया. इसलिए कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बनाने जा रही है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सपा-बसपा अगर कांग्रेस को कमजोर मान रही है तो यह उनकी गलतफहमी है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब पूरे उत्तर प्रदेश मजबूत हो चकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन न करने को लेकर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़कर सरकार बनाने जा रही है. किसी से भी गठबंधन की कोई उम्मीद नहीं है.

UP Chunav 2022: वोट और परिवारवाद में उलझे हुए लोगों को महादेव बुद्धि दें-धर्मेंद्र प्रधान

करोड़ों का टिकट बेचती हैं मायावती
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मायावती का दलित मूवमेंट अब नोट कमाओ मूवमेंट की तरफ बदल गया है. सिद्दीकी ने कहा कि बिना लेनदेन के कोई भी पार्टी नहीं चल सकती. बिना चंदा के हिंदुस्तान में कोई पार्टी नहीं चल सकती लेकिन मायावती की बसपा में लेनदेन का मतलब टिकट बेचना होता है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि बसपा में दो करोड़ देने के बाद भी किसी का टिकट कंफर्म नहीं होता. क्योंकि उसके बाद अगर कोई पांच करोड़ और फिर कोई 10 करोड़ लेकर पहुंच गया, तो पहले और दूसरे वाले का टिकट भी मायावती काट देती हैं. उन्होंने कहा कि मायावती टिकट की बोली लगाती हैं और करोड़ों का टिकट बेचती हैं.

ओवैसी पर भी साधा जमकर निशाना 
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ओवैसी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि वह बीजेपी के एजेंट हैं. राहुल के हिंदुत्व को लेकर दिये बयान पर ओवैसी की तीखी प्रतिक्रिया को भी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ओवैसी वही काम करते हैं और वही बयान देते हैं, जिससे बीजेपी को फायदा हो. 

राहुल के बयान का निकाला जा रहा है गलत मतलब
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जयपुर में दिए बयान में यह नहीं कहा कि हिंदुस्तान मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों का नहीं है. नसीमुद्दीन ने कहा कि आजकल हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद की राजनीति करके भोले-भाले लोगों को भड़काया जा रहा है. लोगों को समझाने के लिये ही राहुल गांधी ने हिंदुत्व वाला बयान दिया है. अब उनके बयान को बाकी लोग गलत ढंग से पेश कर रहे हैं. 

प्रियंका गांधी की अगुवाई में प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार
पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. इसी अभियान में हमें कांग्रेस पार्टी की चुनावी प्रतिज्ञाओं को घर-घर पहुंचाना हैं, जो नाम मतदाता सूची में नही हैं, उनके नाम बढ़वाना है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से प्रतिदिन 2 घण्टे पार्टी के काम करने के लिये समय मांगते हैं. अगर वह इन दो घण्टों मे अपनी ग्राम सभा, न्याय पंचायत, वार्ड में घर-घर दस्तक देकर प्रियंका गांधी द्वारा की गयी प्रतिज्ञाओं को मतदाता तक पहुंचा देंगे और व्यक्तिगत सम्पर्क करके पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दे देंगे तो 2022 में हमारी नेता प्रियंका गांधी की अगुवाई में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news