UP Chunav Final Voters List: 15 करोड़ वोटर्स तय करेंगे यूपी का भविष्य, जानें कितने मतदाता बढ़े; कितने कटे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1063525

UP Chunav Final Voters List: 15 करोड़ वोटर्स तय करेंगे यूपी का भविष्य, जानें कितने मतदाता बढ़े; कितने कटे

आयोग के मुताबिक, पुनरीक्षण के दौरान कुल 5280882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इनमें 23,92,258 पुरुष, 28,86,988 महिला और 1636 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ल.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ल (Chief Electoral Officer Ajay Shukla) ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाताओं की अंतिम सूची जारी (Final Voter list) कर दी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022)की तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान करेगा. इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रदेश में मतदाताओं की संख्या भी बताई.

प्रदेश में कुल 15.02 करोड़ मतदाता
आयोग के मुताबिक, वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 174351 पोलिंग स्टेशन है. पुनरीक्षण के दौरान कुल 5280882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 23,92,258 पुरुष, 28,86,988 महिला और 1636 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. प्रदेश में वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या 15,02,84,005 हो गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या इस बार बढ़ी है. वर्तमान में एक हजार पुरुषों की तुलना में 868 महिलाएं हैं. वर्ष 2012 में एक हजार पुरुषों पर मात्र 816 ही महिलाएं थीं. 

ये भी पढ़ें- E-Shram Card: यूपी बना सबसे ज्यादा आर्थिक सहायता देने वाला राज्य, जानें फायदे

18 व 19 वर्ष की आयु के 19.79 लाख वोटर्स 
वहीं, 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के 14 लाख 66 हजार 470 नाम जोड़े गए हैं, जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76% है. इसके साथ ही इस समय प्रदेश में कुल 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 19,89,902 हो गई है. जिसमें 10,62,410 पुरुष हैं, तो वहीं 9,26,945 महिलाएं और 547 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं.

21.40 लाख नाम काटे गए
इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 21,40,278 मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों में काटे गए हैं. आयोग के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए 10 लाख 50 मृतक श्रेणी, 3,32,905 शिफ्टेड श्रेणी और 7,94,029 रिपीटेड श्रेणी में मतदाताओं के नाम काटे गए हैं. इसके अलावा विभिन्न श्रेणी की त्रुटियों में 2,37,941 प्रविष्टियों में संशोधन संबंधी कार्यवाही की गई है. 

ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे यात्रियों को देने जा रहा यह खास सुविधा, जानें क्या है IRCTC प्लान

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10.74 लाख से ज्यादा
वर्तमान समय में 10,74,266 दिव्यांग मतदाताओं की टैगिंग का कार्य ईआरओ नेट पर किया जा चुका है. वहीं, 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 24,03,296 मतदाता हैं. निवार्चन अधिकारी ने बताया कि आलेख प्रकाशन के बाद प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 14 करोड़ 71 लाख 43 हजार 298 थी. 5 जनवरी 2022 अंतिम रूप से प्रकाशित नामावली में मतदाताओं की संख्या अब 15,02,84,005 हो गई है. 

यहां देख सकते हैं वोटर्स लिस्ट में अपना नाम 
इस पूरे अभियान के दौरान सभी राजनीतिक दल और बूथ लेवल के एजेंट हमारे साथ रहे हैं. सभी के साथ सभी स्तर पर सभी सूची को साझा भी किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची 1 सप्ताह के लिए सभी मतदान स्थलों के संबंधित बूथ पर प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें मतदाता अपना नाम को देख सकते हैं. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- सपा नेता गोप का निशाना, कहा- UP का नेतृत्व पूरी तरह फेल, 2022 में आ रहे हैं अखिलेश

अगर किसी मतदाता का नाम इस सूची में नहीं है, तो अपना नाम ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से तथा बूथ लेवल अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से मतदाता पंजीकरण केंद्र एवं http://voter portal.eci.gov.in or http://nvsp.in voter helpline app के जरिए एड करवा सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news