सपा नेता अरविंद सिंह गोप का निशाना, कहा- BJP को संकट में याद आते हैं भगवान, इनसे रामभक्त का नहीं चाहिए सर्टिफिकेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1063513

सपा नेता अरविंद सिंह गोप का निशाना, कहा- BJP को संकट में याद आते हैं भगवान, इनसे रामभक्त का नहीं चाहिए सर्टिफिकेट

समाजवादी पार्टी ने भाजपा की जनविश्वास यात्रा और राष्ट्रीय नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है. सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने कहा कि भाजपा सरकार के जीत के दावे में कोई दम नहीं है. 

सपा नेता अरविंद सिंह गोप का निशाना, कहा- BJP को संकट में याद आते हैं भगवान, इनसे रामभक्त का नहीं चाहिए सर्टिफिकेट

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: समाजवादी पार्टी ने भाजपा की जनविश्वास यात्रा और राष्ट्रीय नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है. सपा नेता अरविंद सिंह गोप ने कहा कि भाजपा सरकार के जीत के दावे में कोई दम नहीं है. अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा में गरीब, किसान और नौजवान का भारी हुजूम और जन सैलाब उमड़ रहा है. उसको रोकने के लिए भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व लगा हुआ है.

सपा नेता गोप ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कहीं न कहीं स्वीकार कर लिया है कि उनका प्रदेश का नेतृत्व पूरी तरह से फेल हो चुका है. योगी सरकार ने जिस उत्तर प्रदेश को बरबाद कर दिया है, उसे सुधारने आ रहे हैं. 

गोप ने कहा कि भाजपा के जीत के दावे में कोई दम नहीं है. अगर भाजपा नेताओं को उत्तर प्रदेश में इतनी रैलियां करनी पड़ रही हैं.  देश के प्रधानमंत्री, केंद्र के इतने मंत्री और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को उत्तर प्रदेश बुलाना पड़ रहा है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पिछले दो महीनों से प्रदेश में कैंप कर रहा है.  जबकि अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा में गरीब, किसान और नौजवान का भारी हुजूम और जन सैलाब उमड़ रहा है. उसको रोकने के लिए भाजपा का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व लगा हुआ है. 

सपा नेता ने कहा कि आज भाजपा की सरकार कानून और रोजगार समेत हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है. प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को वापस मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. क्योंकि प्रदेश के युवाओं को लैपटॉप चाहिए. प्रदेश के किसान, बेरोजगार और नौजवानों को सिर्फ अखिलेश यादव से उम्मीद है.  उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा को भाजपा नहीं रोक पायेगी. गोप ने कहा कि सपा का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए सड़क पर उतर चुका है. 

वहीं, भाजपा के आरोप कि मुलायम सिंह यादव ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, इस पर गोप ने कहा कि राम भक्त केवल भाजपा के लोग नहीं हैं.  हिन्दू होने और राम भक्त होने का सर्टिफिकेट हमें भाजपा से नहीं चाहिए. अखिलेश यादव मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सभी जगह जाते हैं. सपा सभी धर्मों को मानती है. गोप ने कहा कि भाजपा के लोग वो हिन्दू हैं जो वक्त पर भगवान को मानते हैं. जबकि सपा के लोग हर वक्त भगवान को याद करते हैं. 

सपा नेताओं पर आईटी के छापे को लेकर गोप ने कहा कि जब चुनाव आता है तो भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं पर छापे डलवाती है. लेकिन सपा भी इन छापों से डरने वाले नहीं हैं, जनता भी सब समझ रही है. उत्तर प्रदेश की जनता अब वोट का छापा डालने जा रही है. 

 

 

 

Trending news