Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav Aliance News: मनोज सिंह के इस बयान को राजनैतिक हल्कों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय सचिव होने के नाते वह अखिलेश यादव के साथ प्रचार में साथ जुटे हुए हैं और पार्टी लाइन के इतर जाकर अपनी मनमर्जी से वह कोई बयान नहीं दे सकते.
Trending Photos
UP Vidhan Sabha Chuanv 2022: शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चाचा-भतीजा के मिलन को लेकर बहुत समय पहले से ही यह चर्चा चल रही थी कि ये दोनों मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जन्मदिन यानि आज एक हो जाएंगे और साथ यूपी चुनाव (UP Chunav) लड़ने का एलान कर देंगे. आज वह दिन आ गया और शिवपाल (Shivpal) को अभी तक अखिलेश (Akhilesh) की ओर से कोई भाव नहीं दिया गया है. इससे निराश होकर शिवपाल यादव ने आज इटावा में अपना दर्द जाहिर भी कर दिया. तो यह सब पढकर आप समझेंगे कि अब शिवपाल के लिए सपा की ओर से सब कुछ खत्म है, अरे जरा ठहरिए, बात यही खत्म नहीं है, शिवपाल के नजरिए से आशाजनक खबर आ ही गई है.
समाजवादी पार्टी में अच्छा खासा कद रखने वाले नेता उनके राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू की ओर से शिवपाल को लेकर बडा महत्वपूर्ण बयान दिया गया है. उनके यहां मुलायम सिंह यादव का 82 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इसी दौरान डब्लू ने कहा कि माननीय चाचा शिवपाल जी हम लोगों के हमेशा साथ हैं और साथ रहेंगे. बहुत जल्दी आपको उनसे जुडी अच्छी खबर सुनने को मिलेगी.
UP Chunav: मायावती ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, SC/ST व OBC को लेकर कही ये बड़ी बात
उनके इस बयान को राजनैतिक हल्कों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय सचिव होने के नाते वह अखिलेश यादव के साथ प्रचार में साथ जुटे हुए हैं और पार्टी लाइन के इतर जाकर अपनी मनमर्जी से वह कोई बयान नहीं दे सकते. उनकेा ऐसा बोलने से शिवपाल की पार्टी और उनके धडे की उम्मीदें फिर से जिंदा हो गई हैं.
बता दें कि सोमवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन (Mulayam Singh Yadav Birthday) धूमधाम से मनाया गया. मुलायम सिंह यादव जन्मदिन के मौके पर लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां अखिलेश यादव ने शाल पहनाकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान राम गोपाल यादव भी नजर आएं, लेकिन शिवपाल यादव नदारद रहे. शिवपाल सिंह यादव ने हालांकि अलग कार्यक्रम में केक काटकर मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया.
WATCH LIVE TV