लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार, प्रशासन, डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स की मेहनत से कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण में तो आ गई है, लेकिन इसे जड़ से खत्म करने के लिए अभी भी युद्धस्तर पर काम चल रहा है. लापरवाही का कोई चांस न छोड़ते हुए, रोजाना कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी ने बीते सोमवार वैक्सीनेशन अभियान में एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है. दरअसल, प्रदेश में डबल डोज वाले लोगों की संख्या अब 3 करोड़ से ज्यादा हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा की तेज-तर्रार छात्रनेता की चेतावनी: नेहा यादव बोलीं- AU में छात्रसंघ बहाल नहीं, तो होगा बड़ा आंदोलन


65% लोगों को लग चुकी है पहली डोज
बता दें, उत्तर प्रदेश की 20 प्रतिशत जनता को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं, यूपी की 65% जनता को फर्स्ट डोज मिल चुकी है. बीते सोमवार ही 15121 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीकाकरण कराया गया है. इसमें 15045 सरकारी केंद्र हैं और 76 प्राइवेट सेंटर्स बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार 26 अक्टूबर की रात 9.00 बजे कर राज्य में 11,38,243 डोज लगीं. इसी के साथ राज्य में कुल वैक्सीनेशन संख्या 12.65 करोड़ से ऊपर हो गई है.


आज़म खान की बहू का बड़ा बयान,कहा- SP ने पापा का साथ दिया, किसी पर तोहमत नहीं लगा सकते


कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहद जरूरी
इसमें पहली डोज का आंकड़ा 9.64 करोड़ के पार है. वहीं, दूसरी डोज लेने वालों की तादाद 3.15 करोड़ के पार हो चुकी है. आंकड़ें बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा टीकाकरण यूपी में हुए हैं. यह कोरोना संक्रमण को कम करने में काफी मदद करेगा.


WATCH LIVE TV