"दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ ट्रेलर हैं, 14 जनवरी को 'फिल्म' का प्रीमियर होगा"- ओपी राजभर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1069157

"दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ ट्रेलर हैं, 14 जनवरी को 'फिल्म' का प्रीमियर होगा"- ओपी राजभर

ओपी राजभर ने कहा कि हमने सब से बात करके इसकी पटकथा बहुत पहले ही लिख दी है. अब चुपचाप बैठे हैं. एक-एक पन्ना निकालकर आपको दिखाते रहेंगे.

"दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ ट्रेलर हैं, 14 जनवरी को 'फिल्म' का प्रीमियर होगा"- ओपी राजभर

नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले प्रदेश में सियासी पारा गर्माया हुआ है. नेता सियासी नफा-नुकसान देखकर धड़ाधड़ पाला बदल रहे हैं. बीते 24 घंटे में योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं, अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में नेताओं के पाला बदलने के बारे में बताया. साथ ही अपनी पार्टी के चुनाव पर भी जानकारी दी. 

कई नेताओं के भाजपा छोड़ने पर ओपी राजभर ने कहा कि हमने सब से बात करके इसकी पटकथा बहुत पहले ही लिख दी है. अब चुपचाप बैठे हैं. एक-एक पन्ना निकालकर आपको दिखाते रहेंगे. दारा सिंह चौहान के सपा के साथ आने पर ओपी राजभर ने कहा 20 तारीख को हमसे मिलिए. तब आपको पता चलेगा कि और कौन-कौन लोग आ गए हैं. उससे पहले 14 जनवरी को भी इसका नजारा देखने को मिल जाएगा. राजभर ने दावा किया कि जनवरी तक, चुनाव का पहला फेज आते-आते भाजपा के डेढ़ दर्जन मंत्री उनकी तरफ होंगे. 

वहीं, अपनी पार्टी के चुनाव लड़ने के सवाल पर राजभर ने कहा कि पहले-दूसरे चरण में सुभासपा की कोई सीट नहीं है. हमारी पार्टी चौथे चरण में लड़ेगी. सीटों का ऐलान तीन-चार दिन पहले हो जाएगा. वहीं समाजवादी पार्टी की पहली सूची कल शाम तक जारी हो जाएगी, जिसमें पहले और दूसरे चरण की सीटें होंगी. ओपी राजभर ने कहा कि लड़ाई में बसपा, कांग्रेस और भाजपा कहीं नहीं है. अखिलेश यादव को जिताने के लिए चुनाव लड़ेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news