UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल ने प्रयागराज की 2 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, इनको मिला टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1072385

UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल ने प्रयागराज की 2 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, इनको मिला टिकट

कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल भी प्रदेश के 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

UP Election 2022: राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल ने प्रयागराज की 2 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, इनको मिला टिकट

मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी सत्ता के लिए दो दो हाथ करने को तैयार हैं. वहीं छोटे दल भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बेताब हैं. इसी कड़ी में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल भी प्रदेश के 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

16 सीटों पर उतारे जा चुके प्रत्याशी
राजा भैया की पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद शैलेंद्र सिंह ने दावा किया है कि पार्टी प्रदेश के 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें मौजूदा समय में 16 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान भी किया जा चुका है. शैलेंद्र सिंह ने यह भी कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने दावा किया है कि पार्टी का किसी न किसी दल से गठबंधन जरूर होगा.

प्रयागराज की दो सीटों पर इनको बनाया उम्मीदवार
राजा भैया का दल प्रदेश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बेताब है. इसी कड़ी में प्रयागराज की 2 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. जिसमें फाफामऊ विधानसभा से लक्ष्मी नारायण जायसवाल और सोरांव विधानसभा से डॉक्टर सुधीर राय जनसत्ता दल से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी का जिस भी दल से गठबंधन होगा, अन्य सीटों पर भी उसी दल को समर्थन देंगे. शैलेंद्र सिंह ने राजा भैया को अखिलेश यादव द्वारा पहचानने से इनकार करने वाले सवाल पर निशाना साधा है. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह अलग बात है कि आज अखिलेश यादव राजा भैया को नहीं पहचानते होंगे. लेकिन हम सब उन्हें बेहतर ढंग से पहचानते हैं, आने वाले समय में और भी बेहतर ढंग से उनको जनता पहचान करा देगी. 

गौरतलब है कि प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा में पिछले दिनों पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया के सवाल पर राजा भैया को पहचानने से इनकार कर दिया था. उन्होंने सीधे तौर पर यह कहा था कि कौन है, राजा भैया यह कौन लोग हैं।इसके बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई थी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news