इस बैठक में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के जिला प्रमुख और विधानसभा प्रमुख तकरीबन 500 लोगों के संवाद करेंगे. बैठक का उद्देश्य है पदाधिकारियों के जरिए कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाना कि गठबंधन के साथियों के साथ चलना है. इसके अलावा...
Trending Photos
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में अपनी सत्ता बनाने के लिए पाने के लिए सभी पार्टियां पुरजोर कोशिश कर रही हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी रणनीति मजबूत करने के लिए अभी तक की सबस बड़ी बैठक करने का फैसला लिया है. आज सपा के कार्यालय में यूपी के सभी 403 विधानसभा अध्यक्षों और जिला-महानगर के भी सभी अध्यक्षों की मीटिंग होनी है. माना जा रहा है कि 11 बजे से शुरू होने वाली इस मीडियो में सपाध्यक्ष अपने नेता-कार्यकर्ताओं को जीत के लिए प्रोत्साहित करेंगे और नया मंत्र देंगे.
ये होंगे बैठक के अहम मुद्दे
बता दें, इस बैठक में अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के जिला प्रमुख और विधानसभा प्रमुख तकरीबन 500 लोगों के संवाद करेंगे. बैठक का उद्देश्य है पदाधिकारियों के जरिए कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाना कि गठबंधन के साथियों के साथ चलना है. इसके अलावा, अखिलेश यादव पदाधिकारियों से जमीनी फीडबैक भी लेंगे. इसके अलावा, यह भी संभव है कि आज उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हो.
भाजपा के खिलाफ रूपरेखा तय करने का प्लान
बताया जा रहा है कि मीटिंग में सबसे बड़ा मुद्दा सपा के चुनावी एजेंडे को बताना और कार्यकर्ताओं तक बीजेपी के खिलाफ बनाई जा रही रणनीति को पहुंचाना भी होगा. इसी के साथ, बीजेपी को किसान विरोधी, बेरोजगारी देने वाली और युवा विरोधी सरकार के तौर पर प्रचारित करने के लिए सपा रूपरेखा बनाने वाली है.
UP Assembly: 16 दिसंबर को पेश हो सकता है योगी सरकार का अनुपूरक बजट, हंगामेदार रहेगा शीतकालीन सत्र!
अमित शाह ने भी की थी ऐसी मीटिंग
गौरतलब है कि चुनाव से पहले सभी पार्टियां रैलियां, यात्राएं और मजबूती के लिए गठबंधन करने में लगी हैं. वहीं, संगठन स्तर पर भी लगातार मंथन चलता रहता है. ऐसे में कुछ समय पहले ही बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने सभी 403 विधानसभा प्रभारियों, जिला और महानगर अध्यक्षों के साथ मीटिंग की थी और पार्टी के लिए रणनीतियों पर बात की थी. इसी तरह आज समाजवादी पार्टी के मुखिया ने भी अपने कार्यालय पर ऐसी ही मीटिंग बुलाई है.
उम्मीदवारों के नाम आ सकते हैं सामने
जानकारी मिल रही है कि चुनाव से पहले अब सपा अपने संगठन को और मजबूत करने में लगी हुई है. क्योंकि माना जा रहा है कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. अखिलेश यादव इस कोशिश में हैं कि नामों की घोषणा के बाद कहीं पर भी विवाद की स्थिति न खड़ी हो. यही वजह है कि उन्होंने सपा कार्यालय में यह बड़ी बैठक बुलाई है. ताकि पार्टी के लोगों का फीडबैक भी मिल जाए और बेहतर उम्मीदवार का चयन भी हो सके.
WATCH LIVE TV