UP Chunav 2022: आजमगढ़ में बोले स्वतंत्र देव- अखिलेश के गढ़ में हिंदू और मुसलमान मिलकर खिलाएंगे कमल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1044356

UP Chunav 2022: आजमगढ़ में बोले स्वतंत्र देव- अखिलेश के गढ़ में हिंदू और मुसलमान मिलकर खिलाएंगे कमल

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि उन्होंने हिंदू मुस्लिमों को लड़ाने का काम किया. 

फाइल फोटो

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश के सभी दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गढ़ आजमगढ़ (Azamgarh ) पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लक्ष्मी न हाथी पर आती है, न साइकिल, न पंजे पर आती है. लक्ष्मी कमल पर ही आती है.

अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आजमगढ़ के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत देश के पहले सीडीएस रहे विपिन रावत को याद कर श्रद्धांजलि देकर की. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किए गए तमाम कार्यों को याद किया. उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य मोदी और योगी कर रहे हैं.

'अब न हिंदू न मुसलमान से लड़ेगा न मुसलमान हिंदू से' 
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि उन्होंने हिंदू मुस्लिमों को लड़ाने का काम किया. अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. अब न हिंदू न मुसलमान से लड़ेगा न मुसलमान हिंदू से लड़ेगा. बल्कि मिलकर योगी मोदी के नेतृत्व में गरीबी से लड़ेंगे, अपराधियों से लड़ेंगे, महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों से लड़ेंगे अपने कल्याण के लिए लड़ेंगे.

योगी-मोदी को बताया तपस्वी 
स्वतंत्र देव सिंह ने पिछले 70 वर्षों में विकास ना होने के आंकड़े को गिनाते हुए कहा कि योगी-मोदी ने सभी वर्गों खासकर गरीब तबके का ख्याल रखा है. गैस, शौचालय, आवास, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान, दुर्घटना बीमा जैसी तमाम योजनाओं को दिया. कोरोना जैसी बीमारी में रात दिन काम किए. साथ ही उन्होंने योगी-मोदी को तपस्वी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि लक्ष्मी न हाथी पर आती है, न साइकिल, न पंजे पर आती है. लक्ष्मी कमल पर ही आती है.

OMG VIDEO: दुल्हन ने भरी दूल्हे की मांग! देखते रह गए पंडित जी

UP Election 2022: BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्वांचल के इस कद्दावार नेता ने थामा बसपा का दामन

WATCH LIVE TV

Trending news