लखनऊ: आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Chunav 2022) के लिए बीजेपी अब ब्राह्मण समाज (Brahmin Community) को साधने की कोशिशों में लग गई है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata party) ने 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें ब्राह्मण समुदाय के कई बड़े नेता शामिल है. फिलहाल विवादों में चल रहे गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी इस कमेटी का हिस्सा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा चुनाव के लिए 403 सीटों पर ब्राह्मणों तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने 16 सदस्यीय कमेटी बनाई. इस समिति में अजय मिश्रा टेनी को भी शामिल किया गया है. यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के घर पर प्रदेश के ब्राह्मण नेताओं की बैठक में इस पैनल का गठन किया गया. 


आगरा में RSS कार्यकर्ताओं पर हमला: अब तक 10 गिरफ्तारी, SSP ने कहा-आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट


गिनाए जाएंगे बीजेपी के काम


बीजेपी ने यूपी बीजेपी (UP BJP) के सभी बड़े ब्राह्मण नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्राह्मणों से मीटिंग करने का जिम्मा सौंपा है. ये ब्राह्मण नेता समाज के सभी प्रतिष्ठित ब्राह्मणों से मुलाकात में बीजेपी सरकारों के द्वारा ब्राह्मण वर्ग के लिए किए जा रहे कामों को बताएंगे. इनमें बीजेपी की मोदी-योगी सरकार (Modi-Yogi Government) के कार्यों को शामिल किया गया है. इनमें सामान्य वर्ग को 10 फीसदी रिजर्वेशन, मंदिरों के भव्य निर्माण, जिसमें राम मंदिर निर्माण, काशी धाम कॉरिडोर के पुनर्निर्माण का जिक्र भी होगा. ये नेता ब्राह्मण वर्ग को ये भी समझाएंगे कि बड़ी संख्या में मंत्री, विधायक और सांसद पार्टी द्वारा ब्राह्मण वर्ग से ही बनाए हैं. 


ब्राह्मणों को समझाएंगे नेता
इसके अलावा ये नेता ये भी समझाएंगे कि ब्राह्मणों को सामाजिक सुरक्षा बीजेपी सरकार ने ही दी है. पार्टी के नेताओं का मानना है कि ये सब बातें ब्राह्मणों के बीच जाकर बताने से ब्राह्मण समाज के बीच अच्छा संदेश जाएगा और वे बीजेपी से वो अपनी नाराजगी भुला देंगे.


इन मुद्दों पर करेंगे बात
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग के बारे में कहा गया कि समिति के सदस्य अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और अन्य मुद्दों के संबंध में ब्राह्मण समुदाय के नेताओं के साथ बात करेंगे. समुदाय के नेताओं को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ पूरे राज्य में परशुराम तीर्थों और धामों के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं की भी जानकारी दी जाए.


ब्राह्मणों को रिझाने के लिए बीजेपी ने अजय मिश्रा टेनी के अलावा दिनेश शर्मा, सतीश द्विवेदी, आनंद स्वरूप, शिव प्रताप शुक्ला, महेश शर्मा, ब्रजेश पाठक, श्रीकांत शर्मा, अभिजात मिश्रा, सांसद रमापति त्रिपाठी जैसे बड़े ब्राह्मण नेताओं को समिति का सदस्य बनाया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 17 प्रतिशत ब्राह्मणों का वोट है. इसलिए बीजेपी वो कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है जिससे ये वोट बैंक उनसे छिटक जाए. 


माफिया अतीक अहमद की और बढ़ेंगी मुश्किलें, बहुचर्चित मदरसा कांड की दोबारा जांच कराएगी योगी सरकार


महिलाओं के बाद अब यूपी के युवाओं को जोड़ने की कोशिश में कांग्रेस, जारी करेगी अलग से यूथ मैनिफेस्टो


WATCH LIVE TV