विशेष समुदाय के लोगों ने कार्यालय में घुस कर स्वयं सेवकों पर हमला किया. पथराव के बाद कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया... जिसके बाद बीजेपी के विधायक ..पढ़ें पूरी खबर....
Trending Photos
आगरा: ताजनगरी आगरा (Agar) के थाना लोहामंडी के अंतर्गत आरएसएस (RSS) के कार्यालय पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शराब पीने से मना करने पर विशेष समुदाय के अराजक तत्व भड़क गए थे. इलाके में पुलिस तैनात है और माहौल संवेदनशील है.
मामले की जानकारी के बाद तीन विधायक और तमाम भाजपा नेताओं (BJP Leaders) ने थाने के घेराव किया और सूचना पर पहुंचे एसएसपी सुधीर कुमार ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है. मामले में किसी को भी नामजद नहीं करके अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई.
माफिया अतीक अहमद की और बढ़ेंगी मुश्किलें, बहुचर्चित मदरसा कांड की दोबारा जांच कराएगी योगी सरकार
कल हुआ था आरएसएस कार्यालय पर पथराव
ये पूरा मामला आगरा के थाना लोहामंडी का है जहां पर विशेष समुदाय के लोगों ने कार्यालय में घुस कर स्वयं सेवकों पर हमला किया. संघ कार्यालय पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किए गए पथराव के बाद कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर लिया. जिसके बाद बीजेपी के विधायक के अलावा महानगर अध्यक्ष भी थाने पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए तुरंत ही कई थानों की फोर्स को बुलाया गया. मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है.
एसएसपी आगरा द्वारा सभी लोगों को यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आपराधिक प्रवृत्ति के इन लोगों के ऊपर NSA और गैंगस्टर जैसी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी आगरा ने 6 टीमें बनाकर जगह-जगह दबिश के लिए भेज दीं. 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.
पुलिस कर रही कार्रवाई की बात
पुलिस के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व जो वहां शराब पीते थे, मना करने के बाद भड़क उठे और इस आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया गया. इस घटना में संघ कार्यकर्ताओं ने मारपीट और पथराव का आरोप लगाया. इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस का इस मामले पर कहना है कि ये पूरी तरह से एक आपराधिक है और इसे इलेक्शन से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. पुलिस ने ये भी कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और NSA के तहत कार्रवाई होगी और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.
यूपी-उत्तराखंड हलचल: फटाफट डालें आज होने वाली इन बड़ी खबरों पर नजर, नहीं छूटेगी कोई NEWS
महिलाओं के बाद अब यूपी के युवाओं को जोड़ने की कोशिश में कांग्रेस, जारी करेगी अलग से यूथ मैनिफेस्टो
WATCH LIVE TV