UP Assembly elections 2022: कांग्रेस का महिलाओं के बाद यूथ मेनिफेस्टो:रोजगार की गारंटी के साथ प्रदेश के 8.5 करोड़ युवाओं के बीच जगह तलाश रही प्रियंका, अगले महीने जारी हो सकता है संकल्प पत्र
Trending Photos
विशाल सिंह/लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए एड़ी-चोटी का जोर आजमा रही हैं. इन्हीं में से एक है कांग्रेस (Congress) जो बीते 3 दशक से यूपी की कमान अपने हाथों में नहीं ले पाई है. अपनी जमीन तलाशने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. कांग्रेस यहां की आधी आबादी को साधने की पूरी कोशिश कर रही है.
UP Scholarships: योगी सरकार करीब 55 लाख स्टूडेंट्स को देगी स्कॉलरशिप, जानें कब और किसे मिलेगा लाभ?
महिलाओं की 40 फीसदी भागीदारी का वादा
उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की 40 फीसदी भागीदारी का वादा कर चुकी कांग्रेस अब यूथ को जोड़ने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कांग्रेस अलग से यूथ मैनिफेस्टो जारी करने वाली है. यूपी में कमान संभाल रही प्रियंका गांधी के इस मेनिफेस्टो में प्रदेश के युवाओं को रोजगार की गारंटी की बात की जाएगी साथ ही ये भी बताया जाएगा कि उनके लिए किस क्षेत्र में कितने मौके उपलब्ध है.
कांग्रेस यूपी के यूथ के भविष्य को लेकर सजग
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने के मुताबिक बीजेपी ने 70 लाख युवाओं को रोजगार का वादा करके सरकार बनाई, लेकिन यह वादा धरातल पर नही दिखा. बीजेपी ने स्टार्टअप के जरिये यूथ को रोजगार से जोड़ने का वादा किया था जो पूरा नही कर सकी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यूपी के यूथ के भविष्य को लेकर सजग है. इस मेनिफेस्टो में केवल रोजगार देने का वादा नही होगा बल्कि युवाओं को यह भी बताया जाएगा कि किन क्षेत्रों में उनके लिए कितना मौके हैं जिनको वह भुना सकते हैं. इसी के तहत बेरोजगार युवाओं और प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में उनकी योग्यता और क्वालिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है.
योग्यता के अनुसार कराया जाएगा रोजगार उपलब्ध
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार राज्य में युवाओं की आबादी करीब 8.5 करोड़ है और इसमें करीब 3 करोड़ शिक्षित युवक बिना रोजगार के हैं. किन क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं और किन विभागों में अभी कितने पद रिक्त पड़े हैं इसका आकलन किया जा चुका है. कांग्रेस के संकल्प पत्र में यूथ को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
कांग्रेस का महिलाओं पर फोकस
बता दें कि कांग्रेस महिलाओं पर फोकस कर रही है. गौरतलब है कि चुनाव से ठीक पहले प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में काफी एक्टिव दिखीं. राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश में कई किसानों और महिलाओं के लिए संघर्ष करती नजर आईं. वहीं, अब मिशन 2022 में सफल होने के लिए प्रियंका ने 45 घोषणाएं कीं, जो महिलाओं को रिझाने का काम कर सकती हैं. कांग्रेस के थीम सॉन्ग 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के साथ घोषणा पत्र जारी किया गया.
WATCH LIVE TV