यूपी चुनाव 2022: बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand993199

यूपी चुनाव 2022: बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन का ऐलान

 बीजेपी और निषाद पार्टी की तरफ से बीजेपी मुख्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया गया.

यूपी चुनाव 2022: बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, गठबंधन का ऐलान

लखनऊ: यूपी में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच शुक्रवार को चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी खबर सामने आई. लोकसभा चुनाव में भाजपा की साझेदार रही निषाद पार्टी का गठबंधन अब यूपी विधानसभा चुनाव में भी होगा. भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 

इस गठबंधन (BJP Nishad Party Alliance) का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. शुक्रवार को बीजेपी और निषाद पार्टी की तरफ से बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. इसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ-साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद थे. अनुप्रिया पटेल का अपना दल भी 2017 की तरह 2022 में उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा गठबंधन का हिस्सा रहेगा.

यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट की स्थिति, योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही मैदान में उतरेगी भाजपा

 

अपना दल भी है हमारे साथ-धर्मेंद्र प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पहली बार चुनाव प्रभारी बनने के बाद 3 दिन से यूपी में हूं. भाजपा का निषाद पार्टी के साथ गठबंधन है. हम 2022 का विधानसभा चुनाव और ताकत के साथ मिलकर लड़ेंगे. अपना दल भी हमारे साथ जुड़ा है. इसके अलावा कई अन्य सामाजिक संगठन भी हमारे साथ जुड़े हैं. मेरा विश्वास है कि भाजपा 2022 के चुनाव में हर समाज को गहराई से साथ लेने में सफल होगी.

फिर से बनेगी भाजपा सरकार
गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी और अपना दल को कितनी सीटें मिलेंगी? इस सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'सीएम योगी हमारे नेता हैं, सहयोगी की सीटें सम्मान जनक होगी.' वहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि संजय निषाद पहले से ही एनडीए का हिस्सा हैं. 2022 के चुनाव में दोनों दल फिर एक बार आगे बढ़ेंगे. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निषाद पार्टी के साथ प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेंगी. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news