UP News : लंबे समय से शिकायत मिलती आ रही है कि अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं. बिल्डर और अधिकारियों ने बंदरबाट कर बड़े-बड़े कांप्लेक्स खड़े कर दिए गए. अब इनकी सूची तैयार कर ली गई है.
Trending Photos
UP News : योगी सरकार अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेशभर में बड़े अवैध निर्माणों की सूची तैयार की गई है. इनमें शीर्ष 15 शहरों में पांच हजार से ज्यादा अवैध निर्माण चिन्हित कर लिए गए हैं. सबसे ज्यादा अवैध निर्माण प्रयागराज और उसके बाद वाराणसी शहर में किया गया है. जल्द ही इन अवैध निर्माणों पर बाबा का बुलडोजर चलने वाला है.
लंबे समय से मिल रही थी शिकायत
दरअसल, लंबे समय से शिकायत मिलती आ रही है कि अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं. बिल्डर और अधिकारियों ने बंदरबाट कर बड़े-बड़े कांप्लेक्स खड़े कर दिए गए. इन अवैध निर्माणों के दौरान नियमों की अनदेखी की गई तो वहीं, इनकी वजह से आम लोगों की भी परेशानियां हो रही हैं. ऐसे में अब योगी सरकार इस समस्या का समाधान करने का सोच ली है.
शहरवार तैयार की गई सूची
शासन के निर्देश पर आवास विभाग ने शहरवार हुए बड़े अवैध निर्माणों की सूची जारी की है. यह सूची विकास प्राधिकरणों के निर्देश पर तैयार की गई है. प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण के मुताबिक, अवैध निर्माणों को प्राथमिकता पर हल करने का निर्देश दिया गया है.
किस शहर में कितने अवैध निर्माण
शहर अवैध निर्माण
प्रयागराज 30715
वाराणसी 24758
गोरखपुर 23389
आविपा 21876
लखनऊ 15219
मेरठ 13002
कानपुर 12392
मुरादाबाद 11748
आगरा 10326
गाजियाबाद 9822
मुजफ्फरनगर 7317
बरेली 7172
मथुरा 6974
अलीगढ़ 5694
WATCH: भरी सड़क पर बाइक सवार के 40 लाख रुपये चोरी, CCTV वीडियो कर देगा हैरान