पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है. एके शर्मा को नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
Trending Photos
UP Ministers Portfolio 2022: योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 की टीम का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास राजस्व, गृह और सूचना मंत्रालय को अपने पास रखे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी पूर्व नौकरशाह अरविंद कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है. एके शर्मा को नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
2020 में नौकरी से लिए थे वीआरएस
अरविंद शर्मा मूलत मऊ के रानीपुर विकासखंड के काझा गांव निवासी हैं. वे पिछले वर्ष 2020 में आईएएस की नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखे थे और कुछ दिन बाद ही उन्हें उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य के रूप में टिकट दिया गया, जिस पर वह विधान परिषद सदस्य के रूप में सदन में प्रवेश किए.उनके विधान परिषद सदस्य बनते ही योगी सरकार के पिछले ही मंत्री काल में उनका मंत्री या तो डिप्टी सीएम बनने की चर्चा काफी होती रही लेकिन वह महज अफवाह ही साबित हुआ.
पीएम मोदी के हैं करीबी
एके शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भी कार्य कर चुके हैं. उन्हें प्रधानमंत्री का काफी करीबी माना जाता है. पश्चिम यूपी में अरविंद शर्मा को 2022 के चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें वह अपनी जिम्मेदारी पर खरे उतरे. इसके अलावा कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी उन्होंने कई जिम्मेदारियां संभाल रखी थी. कोरोना काल में अरविन्द शर्मा के कार्यों की काफी प्रशंसा की जा रही थी.
बता दें कि अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के IAS हैं. वह पीएम मोदी के साथ तब से काम कर रहे थे जब मोदी गुजरात के सीएम थे. 2001 से लेकर 2013 तक उन्होंने पीएम मोदी के साथ गुजरात में काम किया. इसके बाद जब मोदी पीएम बने तो अरविंद कुमार शर्मा को भी पीएमओ लेकर आ गए. 2014 में वह पीएमओ यानी प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव रहे और बाद में प्रमोशन मिला तो सचिव बन गए.
WATCH LIVE TV