नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं, तो यह आपके बेहद काम की खबर है. आप यूपी पुलिस में निकली भर्ती के जरिए अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने हेड ऑपरेटर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर इस भर्ती के माध्यम से रेडियो संवर्ग में 936 हेड ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर (मैकेनिक) के पदों को भरा जाना है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Railway का यह नंबर डायल कर पा सकेंगे समस्या का समाधान, जानें कैसे


आवेदन की अंतिम तिथि है 28 फरवरी 2022
पुलिस हेड ऑपरेटर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और रिटर्न एग्जाम के आधार पर होगा. जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवारों लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें. इस भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय ही 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. 


किस कैटेगरी के लिए कितने पद
जनरल कैटेगरी - 379 पद 
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 92 पद 
ओबीसी - 252 पद 
एससी कैटेगरी - 195 पद 
एसटी कैटेगरी - 18 पद 


छीनकर गप से अपने दोस्त की बेरी खा गया बंदरिया का बच्चा, वीडियो हो रहा वायरल


आवेदन के लिए पात्रता
आवेदकों की उम्र सीमा 20 से 28 साल(1 जुलाई 2022 तक)  होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 
उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स /टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रिकल/ कंप्यूटर साइंस/आईटी या मैकेनिकल में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. 


शारीरिक योग्यता
सभी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी हो
महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए. 


कैमरामैन ने गलती से कर दिया कुछ ऐसा कि निकल गई दुल्हन की चीख, देखें वायरल वीडियो


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन पत्र में जरूरी विवरण दर्ज करें.
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें.
अब इस दस्तावेज का एक प्रिंटआउट ले लें.


WATCH LIVE TV