अल्टीमेट कराटे लीग के सीजन- 2 के पहले मैच में यूपी रिबेल्स ने दिल्ली ब्रेवहार्ट्स को बड़े अन्तर से हराया
Advertisement

अल्टीमेट कराटे लीग के सीजन- 2 के पहले मैच में यूपी रिबेल्स ने दिल्ली ब्रेवहार्ट्स को बड़े अन्तर से हराया

अल्टीमेट कराटे लीग के सीजन- 2 के हाई वोल्टेज मुकाबले में पहले मैच में  यूपी रिबेल्स ने दिल्ली ब्रेवहार्ट्स को बड़े अन्तर से हराया. 

अल्टीमेट कराटे लीग के सीजन- 2 के पहले मैच में यूपी रिबेल्स ने दिल्ली ब्रेवहार्ट्स को बड़े अन्तर से हराया

लखनऊ: 3 दिसंबर यानी आज से शुरू हुए अल्टीमेट कराटे लीग के सीजन- 2 के हाई वोल्टेज मुकाबले में पहले मैच में  यूपी रिबेल्स ने दिल्ली ब्रेवहार्ट्स को बड़े अन्तर से हराया. व्यक्तिगत मैच में दिल्ली ब्रेवहार्ट्स की योगिता ने अपना पहला मैच जीता. खास बात यह है कि यह नौ दिवसीय लीग मुम्बई की जगह लखनऊ में हो रहा है.

लीग में पहली बार यूपी की टीम यूपी रिबेल्स के नाम से शामिल हुई है. इससे यूपी की प्रतिभाओं को बड़ा मौका मिलेगा. बीबीडी बैडमिंटन अकैडमी में आयोजित इस लीग में आज का मैच यूपी रिबेल्स और दिल्ली ब्रेवहार्ट्स के बीच हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक और राजा कौशेलेन्द्र सिंह मौजूद थे. 

दिल्ली ब्रेवहर्ट्स की टीम में कुलदीप सिंह डागर (कप्तान), मीकल सोवा (पोलैंड), (मार्की प्लेयर) विश्व पदक विजेता और यूरोपीय पदक विजेता मनजीत सिंह, वेदवीर सिंह, सुश्री योगिता यादव (महिला) लक्ष्य माथुर (रिजर्व), मोहम्मद शबाज़ (रिज़र्व) शामिल थे.  जबकि यूपी रेबल्ज़ की टीम में सत्य पाल (कप्तान)
Artrun Ohanyan (आर्मेनिया) (मार्की खिलाड़ी) विश्व चैंपियन रोहित तिवारी, रंजीत कुमार, अंजलि भाटी, राहुल कुमार (रिजर्व), काशिफ अहमद (रिजर्व) शामिल रहे. 

टॉस मैच की शुरुआत में दिल्ली ब्रेवहार्ट्स की सुश्री योगिता यादव और यूपी रेबल्ज़ की सुश्री अंजलि भाटी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली की योगिता ने मैच जीता.  इस मैच में  हरेक टीम में तीन खेलने वाले और तीन से पाँच रिज़र्व खिलाड़ी होते हैं. इसमें एक महिला खिलाड़ी भी होती है जिसके मैच के परिणाम-स्वरूप टॉस (TOSS) का निर्धारण होता है.  जिस पक्ष की महिला खिलाड़ी ने 1 मिनट का एकल मैच जीता, उस टीम को टॉस-विजेता माना जाता है और उसके टीम कप्तान को अधिकार होगा कि वो क्या फ़ैसला करें। लीग का समापन 12 दिसम्बर को किया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news