यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम सभी गरीब छात्रों को अपनी शिक्षा से संबंधित खर्च के लिए किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती. क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है.
Trending Photos
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. सरकार ने यूपी स्कॉलरशिप स्कीम (UP Scholarship) की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया, वह जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) द्वारा यूपी स्कॉलरशिप स्कीम का संचालन किया जाता है. राज्य में कई छात्र आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे सभी छात्रों को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप (Scholarship) दी जाती है. ताकि उनकी शिक्षा में आर्थिक तंगी किसी तरह की रूकावट न बने. यदि आप भी उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्कीम (UP Scholarship 2022) के लिए लिए अप्लाई नहीं कर पाए है तो यह आपके काम की खबर हो सकती है.
स्कॉलरशिप में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में छात्रों के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है. एवं संस्था से आवेदन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है. स्कीम के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई थी. जिसे अब बढ़ा दिया गया है. प्रदेश के सभी कक्षा 11वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए 10 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
छात्रों के खाते में 25 मार्च को भेज दी जाएगी राशि
छात्रों को 17 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी के साथ मांगे गए दस्तावेजों को स्कूल या कॉलेज में जमा करवाना होगा. फॉर्म को स्कूल या कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा वेरिफाई करने के बाद 24 जनवरी तक आगे फॉरवर्ड कर दिए जाएंगे. जिसके बाद 10 फरवरी 2022 तक पीएफएमएस द्वारा वेरीफाई होकर आए दस्तावेजों को एनआईसी द्वारा चेक किया जाएगा. छात्र के आवेदन फॉर्म या दस्तावेजों में कमी या गलती मिलती है तो उन्हें गलती का सुधार करने का मौका दिया जाएगा. स्कॉलरशिप की राशि 25 मार्च 2022 को छात्रों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी.
WATCH LIVE TV