राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण और धुंध होने के कारण वायु गुणवत्ता बहुत खराब है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI 282) है, जो खराब श्रेणी में आती है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश (UP Weather) के कई बड़े शहरों में बीती रात हल्की बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr waether) के कई इलाकों में रविवार को बारिश हुई. उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के भी कुछ जिलों में मौसम ने करवट बदली. गंगोत्री, हर्षिल, धराली ,मुखबा आदि क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है. तापमान में आई अचानक गिरावट के कारण पहले के मुताबिक ठंड और बढ़ गई है.
Omicron Alert! भारत में कोरोना के नए वेरिएंट "ओमीक्रॉन" से हड़कंप, यूपी में हाई अलर्ट
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण बढ़ सकती है ठंड
दिसंबर की शुरुआत होते ही मौसम ने करवट ले ली है. कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं. ऐसे में रविवार के बाद सोमवार को हुई हल्की बारिश से हवाओं में ठंड और ज्यादा घुल गई. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है और ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले 24 घंटे के दौरान भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी,नीती वैली सहित देवाल ब्लॉक के ब्रह्मताल ट्रेक पर जमकर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण इस हफ्ते राज्य में बारिश और कोहरा का असर देखने को मिला है. साथ ही पारे में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
PM Kisan Samman Nidhi: किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर, 10 दिन में मिलेगी 10वीं किस्त, ऐसे करें चेक
विजिबिलिटी रहेगी कम
सोमवार को लखनऊ सहित प्रदेश के बड़े शहरों में कोहरा और धुंध (Fog) का असर देखने को मिलेगा, लेकिन विभाग के मुताबिक, दोपहर तक मौसम साफ हो जाएगा. कोहरे के कारण सड़कों पर कुछ समय तक विजिबिलिटी कम रहेगी. इसका एक कारण प्रदूषण (Air Pollution) भी है. एक ओर मौसम का बदलाव और कोहरा, वहीं दूसरी ओर पॉल्यूशन से होने वाला धुंआ, दोनों ही आपकी सेहत (health) पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें.
पॉल्यूशन बढ़ने से लोगों को हो रही दिक्कत
राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण और धुंध होने के कारण वायु गुणवत्ता बहुत खराब है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार लोधी रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI 282) है, जो खराब श्रेणी में आती है. पॉल्यूशन बढ़ने से लोगों के आंखों में जलन महसूस होने लगी है. इतना ही नहीं, कुछ लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. पॉल्यूशन बढ़ने से लोगों को इस तरह की समस्याएं होती हैं.
WATCH LIVE TV