Rain Alert in UP : शुक्रवार रात को यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
Trending Photos
Rain Alert in UP : यूपी में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. इसके चलते शुक्रवार रात को यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी
लखनऊ स्थित आचंलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और नोएडा में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. देर रात तक गौतमबुद्ध नगर और आगरा समेत कई जगहों पर बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चली. मौसम में बदलाव के बाद IMD ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, संभल और अमरोहा में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.
फसलों को नुकसान
वहीं, बेमौसम हो रही बारिश से यूपी के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों की चिंता और बढ़ गई. किसानों का कहना है कि खेतों में फसल कटने को तैयार है. ऐसे में बेमौसम बारिश फसलों को बर्बाद करने का काम कर रही है. ऐसे में यूपी के किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Watch: रेलवे स्टेशन पर घायल हालत में मिला आरिफ का सारस, सोशल मीडिया पर लोग बोले- आरिफ अपने सारस को बचा लो