मौसम की तब्दीली कहीं कर न दे आपको बीमार, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1036595

मौसम की तब्दीली कहीं कर न दे आपको बीमार, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

कई शहरों में शीतलहर के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. शनिवार को बरेली का मैक्सिमम 24.3 और मिनिमम तापमान 10.8 रहा, जबकि दूसरे शहरों का तापमान नॉर्मल रहा.

मौसम की तब्दीली कहीं कर न दे आपको बीमार, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather update: देश के कई हिस्सों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के कई जिलों में ठंड ने अपना रूख दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में जल्द ही कड़ाके की ठंड (freezing cold) पड़ने वाली है. हर रोज तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जा रही है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड ने लोगों को दिसंबर की सर्दी का अहसास करा दिया है. 

Death Anniversary of mahatma Jyotiba: ज्योतिबा फुले जिन्हें संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर मानते थे गुरु, यूपी दलित समाज में है बहुत मान

कोहरे के साथ बढ़ा प्रदूषण का लेवल
कोहरे और धुंध की वजह से प्रदेश (UP) में हर ओर बादल (Cloud) छाना शुरू हो गए हैं. प्रदेश में प्रदूषण (pollution) का स्तर तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह से दृष्यता(visibility) भी घट चुकी है. हाल में फिरोजाबाद (Firozabad) देश के मोस्ट पॉल्यूटेड शहरों (most polluted city) की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा. 

NCC Day 2021: भारत में ऐसे हुई थी एनसीसी की शुरुआत, जानें NCC के ए, बी और सी सर्टिफिकेट के महत्व

नॉर्मल रहा तापमान
कई शहरों में शीतलहर के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. शनिवार को बरेली का मैक्सिमम 24.3 और मिनिमम तापमान 10.8 रहा, जबकि दूसरे शहरों का तापमान नॉर्मल रहा. 

इन शहरों में चलेगी शीतलहर
बता दें यूपी के कई शहरों आगरा, कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़, वाराणसी और मेरठ में शीतलहर और बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में इन शहरों में तेजी से ठंड बढ़ने के भी आसार हैं. 

UPTET 2021 Exam Postponed: 21 लाख परीक्षार्थी परेशान, पर जिम्मेदार गलती मानने तैयार नहीं

बीते दिनों यह रहा यूपी के इन शहरों का AQI
बीते दिनों यूपी के कई शहरों, गाजियाबाद का एक्यूआई AQI 205, आगरा 183, अमरोहा 223, बागपत, मुजफ्फरनगर 209, सहारनपुर 209, शामली 209, जौनपुर 218, गौतमपुद्धनगर 261 और लखनऊ 160 दर्ज किया गया. 

UPTET Exam 2021 पेपर लीक कांड: सनसनीखेज! यह है वह पेपर जो Whatsapp पर हुआ वायरल

सेहत का भी रखें ध्यान
मौसम विभाग लगातार आशंका जता रहा है कि प्रदेश में जल्द ही शीतलहर (cold wave) चलना शुरू हो जाएगी. इतना ही नहीं हवाओं की रफ्तार भी तेज हो जाएगी. दिन ढ़लने के साथ ही मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही कोहरा छाने लगा है. इस समय मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसलिए मौसम के इस उतार-चढ़ाव के चलते लोगों को अपनी हेल्थ का ध्यान रखना भी जरूरी है.

WATCH LIVE TV

Trending news