UPSSSC Recruitment 2022: यूपी के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2504 पदों पर निकली भर्ती
यूपीएसएसएससी ने 2504 पदों के लिए भर्तियां निकाली है. यहां जानें इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक और बेहतर मौका आया है. अगर आप भी इनमें से एक है तो यह आपके बेहद काम की खबर हो सकती है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई अनुदेशक (Instructor) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी. यूपीएसएसएससी ने 2504 पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित हर एक जानकारी दे रहे है.
Budget 2022 में किसानों पर मेहरबान हो सकती है मोदी सरकार, PM Kisan Yojana में बढ़ोतरी की संभावना
किस कैटेगरी के लिए कितनी सीट रिजर्व?
18 जनवरी से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 8 फरवरी है. वहीं, आवेदन में संशोधन 15 फरवरी तक किए जा सकेंगे. भर्ती के 2504 पदों में से अनारक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 1 हजार 42 पद हैं. वहीं, अनुसुचित जाति के 526, अनुसुचित जनजाति के 44 सीट रिजर्व हैं. जबकि ओबीसी के लिए 681 और ईडब्ल्यूएस के लिए 211 पद रिजर्व हैं.
UP Polytechnic 1st, 3rd, 5th सेमेस्टर की परिक्षाएं स्थगित, जानें अब कब शुरू होंगी परीक्षा
आवेदक की आयु
आवेदकों की उम्र 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2022 के अनुसार की जाएगी. प्रदेश में रिजर्व कैटेरगी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिली है.
आवेदन के लिए पात्रता
उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास और संबंधित ट्रेड से आईटीआई होना चाहिए.
आवेदन ने पीईटी 2021 में परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त किए हो.
UP Polytechnic के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ मिलेगी नौकरी, इस कंपनी से किया गया है करार
यहां करें आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
WATCH LIVE TV