अलीगढ़: 26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस (Republic Day) भारत का राष्ट्रीय पर्व है.  इसे हर साल 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है. अभी देश के पांच राज्यों में चुनावी माहौल है और सियासी सरगर्मियों के बीच गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Assembly Election 2022: 22 जनवरी के बाद भी रोड शो, रैली पर पाबंदी हटने के आसार नहीं, जानें इस बार की वजह


राष्ट्रगान नहीं सुना पाए aimim के प्रत्याशी शाकिर अली 
भारत का राष्ट्रगान जो देश-देश के बच्चे-बच्चे की रगों में बसा हुआ है. लेकिन जनता के प्रतिनिधि बनने का ख्याल रखने वाले चंद नेता राष्ट्रगान को ही भूल जाते हैं. देश भक्ति और देश सेवा के बोल बोलने वाले ये लोग अपने देश का राष्ट्रगान तक भूल जाते हैं. ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ का है जहां पर बरौली विधानसभा से  aimim के प्रत्याशी शाकिर अली राष्ट्रगान नहीं सुना पाए.


कुछ-कुछ याद है सब पुराना हो गया- शाकिर अली
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम ने 7 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें अलीगढ़ की बरौली विधानसभा से शाकिर अली (Shakir Ali) को प्रत्याशी बनाया गया. एक पत्रकार ने जब शाकिर अली से राष्ट्रगान सुनाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि "कुछ-कुछ याद है बस", सब पुराना हो गया". 


यूपी-उत्तराखंड हलचल: सियासी गर्मी के बीच इन खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, जिसका होगा आप पर असर, फटाफट पढ़ें


सपा के डॉ. एसटी हसन भी नहीं गा पाए थे राष्ट्रगान
ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई राष्ट्रगान भूला हो. इससे पहले बीते साल समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद गाए जाने वाले राष्ट्र गान 'जन गण मन' ही भूल गए और अधूरा राष्ट्र गान गाने के बाद बिना कुछ कहे वहां से चलते बने.


जानें रामपुर की रियासत में नवाबों का दखल, कौन हैं नावेद मियां जो आजम खान के बेटे के रोने पर बोले-'बाप की करनी भुगत रहा'!


अपर्णा यादव ने नेता जी से पूछकर ही बीजेपी में जाने का फैसला किया होगा, बोले मुलायम के समधी हरिओम


WATCH LIVE TV