यूपी-उत्तराखंड हलचल: सियासी गर्मी के बीच इन खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, जिसका होगा आप पर असर, फटाफट पढ़ें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1076982

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सियासी गर्मी के बीच इन खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, जिसका होगा आप पर असर, फटाफट पढ़ें

UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार है तारीख 22 जनवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सियासी गर्मी के बीच इन खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, जिसका होगा आप पर असर, फटाफट पढ़ें

UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार है तारीख 22 जनवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..

विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से बात पीएम मोदी
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जिलों के डीएम से बात करेंगे. पीएम के विजन को लेकर यह प्रयास है जिससे यही सुनिश्चित किया जाए कि देश का कोई भी हिस्सा विकास पथ से छूट न जाए.

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी कांग्रेस 
उत्तराखंड चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. शुक्रवार देर रात सीईसी की बैठक खत्म होने के बाद हऱीश रावत ने कहा कि सभी कैंडिडेट फाइनल हो गए हैं. तीन चार सीटों पर थोड़ा संशय है. किसी समय भी लिस्ट जारी कर सकती है पार्टी.

शामली और मेरठ में शाह
गृहमंत्री अमित शाह का आज शामली और मेरठ में कार्यक्रम है. अमित शाह घर-घर संपर्क अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे. कैराना में दोपहर 2.30 बजे अमित शाह का कार्यक्रम है. शामली,बागपत के कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे.

नए स्लोगन के साथ भाजपा के प्रचार रथ यात्रा होंगे रवाना
सीएम योगी, प्रदेशअध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य. केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर प्रदेश मुख्यालय से प्रचार रथों को रवाना करेंगे. भाजपा के तैयार हुए रथ में एलईडी लगाई गई है. सभी 403 विधानसभा क्षेत्र में प्रचार रथ जाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ -बुलन्दशहर दौरा
जिलों में घर-घर सम्पर्क करते हुए प्रबुद्ध वर्ग से रूबरू होंगे मुख्यमत्री योगी. 11.40 से 12.25 तक- दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़  में कोविड सम्बन्ध में निरीक्षण करेंगे. दोपहर 12:30 बजे अलीगढ़ के जीटी रोड में घर-घर सम्पर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें. अलीगढ के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 2 बजे बुलन्दशहर के प्रदर्शनी मैदान में घर-घर सम्पर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे.  बुलन्दशहर के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ चर्चा करेगे.

नड्डा का अमरोहा और मुरादाबाद दौरा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का अमरोहा और मुरादाबाद दौरा है. संगठनात्मक बैठकों के साथ कार्यकर्ताओं,  पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. दोपहर 01 बजे बिजनौर पहुंचेगें और दोपहर 01:30 जेबीएस रिसार्ट बाईपास रोड़. बिजनौर में बिजनौर, नगीना मुजफ्फरनगर के विधानसभा पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें.

डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करेंगे स्वतंत्रदेव
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का सहारनपुर दौरा आज. डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करेंगे स्वतंत्र देव. दोपहर 12 बजे देवबंद में घर-घर सम्पर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें. प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेगें. रामपुर मनिहारन, सहारनपुर में घर-घर सम्पर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आगरा दौरा
दोपहर 12 बजे आगरा कैंट में घर-घर सम्पर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा. दोपहर 3 बजे आगरा ग्रामीण में घर-घर सम्पर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें.  प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेगें.

केंद्रीय आरोग्य सचिव की पांचों चुनावी राज्यों के आरोग्य सचिवों के साथ बैठक 
दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब पांचों चुनावी राज्यों के आरोग्य सचिव के साथ बैठक करेंगे. चुनाव आयोग ने 23 तारीख तक पांच चुनावी राज्यों में रैली रोड शो पर प्रतिबंध लगाया था. 23 को होने वाली बैठक के पहले आरोग्य सचिव की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस
यूपी चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. कुछ नेताओं की करा सकते हैं ज्वाइनिंग. दोपहर 1 बजे सपा कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे

लखनऊ में पीसी करेंगे ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की लखनऊ में आज 2 बजे प्रेस कॉफ्रेंस है.

वाराणसी में कोविड टीके की पहली डोज शत प्रतिशत के बाद दूसरी  डोज़ के लिए मेगा अभियान चलेगा. बिना कोविड टीका लगवाए नहीं खोल सकेंगे ,दुकान, माल और कार्यालय. कैम्प लगाकर ऑटो,रिक्शा चालकों और नाविकों का टीकाकरण किया जाएगा. कार्यस्थल पर टीका लगाने की स्वास्थय विभाग और प्रशासन तैयारी कर रहा है.

 

UP Election: सपा से हमारा नहीं होगा कोई गठबंधन, अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं-भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

UP Chunav 2022: यूपी में ममता बनर्जी अखिलेश के साथ मिलकर कर सकती हैं 'खेला', दीदी देंगी सपा मुखिया को समर्थन!

WATCH LIVE TV

Trending news