Assembly Election 2022: 22 जनवरी के बाद भी रोड शो, रैली पर पाबंदी हटने के आसार नहीं, जानें इस बार की वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1077009

Assembly Election 2022: 22 जनवरी के बाद भी रोड शो, रैली पर पाबंदी हटने के आसार नहीं, जानें इस बार की वजह

UP Chunav 2022: चुनाव आयोग (Election commission) की नज़र चुनावी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले और टीकाकरण की रफ्तार पर है...अभी भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी खतरा बना हुआ है. हालांकि चुनाव आयोग ....

Assembly Election 2022: 22 जनवरी के बाद भी रोड शो, रैली पर पाबंदी हटने के आसार नहीं, जानें इस बार की वजह

लखनऊ: देश के पांच चुनावी राज्यों (five electoral states) में रैली और रोड शो (Rally and Road Show) पर लगी पाबंदियां 22 जनवरी के बाद भी हटने के आसार नहीं हैं. चुनाव आयोग (Election commission) के उच्च पदस्थ सूत्र के अनुसार अभी रैली और रोड शो पर लगी रोक हटने के आसार कम हैं क्योंकि अभी भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी खतरा बना हुआ है. हालांकि चुनाव आयोग प्रचार पर लगी दूसरी पाबंदियों पर कुछ छूट देने पर अगली समीक्षा बैठक में विचार करेगा. 

यूपी-उत्तराखंड हलचल: सियासी गर्मी के बीच इन खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, जिसका होगा आप पर असर, फटाफट पढ़ें

चुनाव आयोग की बैठक आज
चुनाव आयोग आज प्रचार से जुड़ी पाबंदियों की समीक्षा के लिये बैठक करेगा. दिल्ली में दोपहर 12:30 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब पांचों चुनावी राज्यों के आरोग्य सचिव के साथ बैठक है. चुनाव आयोग ने 23 तारीख तक पांच चुनावी राज्यों में रैली रोड शो पर प्रतिबंध लगाया था. 23 को होने वाली बैठक के पहले आरोग्य सचिव की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है.

इन पर है आयोग की पाबंदी
पाबंदी 8 जनवरी को 5 चुनावी राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो, बाइक, साइकिल रैली, पदयात्रा और किसी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है. हालांकि 15 जनवरी को पहली समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों के लिये इनडोर बैठक के लिये 300 लोगों के आने की इज़ाज़त ज़रूर दी दी थी.

यूपी में सभी 7 चरणों में वोटिंग
यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरण में मतदान होंगे और नतीजे 10 मार्च को आएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है.

कौन से चरण की वोटिंग कब?
पहला चरण- 10 फरवरी
दूसरा चरण- 14 फरवरी
तीसरा चरण- 20 फरवरी
चौथा चरण- 23 फरवरी
पांचवां चरण- 27 फरवरी
छठा चरण- 3 मार्च 
सातवां चरण- 7 मार्च 

उत्तर प्रदेश विधान सभा में कुल 403 विधायकों की जगह होती है. मौजूदा योगी सरकार का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो जाएगा. 

जानें रामपुर की रियासत में नवाबों का दखल, कौन हैं नावेद मियां जो आजम खान के बेटे के रोने पर बोले-'बाप की करनी भुगत रहा'!

अपर्णा यादव ने नेता जी से पूछकर ही बीजेपी में जाने का फैसला किया होगा, बोले मुलायम के समधी हरिओम

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news